IPL auction 2022: आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे श्रीलंका के खिलाड़ी, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 10.75 करोड़ में खरीदा

IPL auction 2022: अनुभवी नीलामीकर्ता ह्यू एडमीड्स शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी के पहले सत्र के दौरान ब्लड प्रेशर कम होने (निम्न रक्तचाप) के कारण बेहोश होकर गिर गये लेकिन मेडिकल चेक-अप के बाद वह अब ठीक हैं।

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 12, 2022 3:59 PM

Open in App
ठळक मुद्देआईपीएल के 14वें सत्र में भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए कुछ मैच खेले थे।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने साल के सर्वश्रेष्ठ टी20 अंतरराष्ट्रीय पुरुष खिलाड़ी नामित किया था।

IPL auction 2022: श्रीलंका के खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस खिलाड़ी का बेस प्राइस 1 करोड़ था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया। आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे श्रीलंका के खिलाड़ी हैं।

वानिंदु हसारंगा को हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने साल के सर्वश्रेष्ठ टी20 अंतरराष्ट्रीय पुरुष खिलाड़ी नामित किया था। आईपीएल के 14वें सत्र में भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए कुछ मैच खेले थे। टीम इंडिया के खिलाफ कई पारी खेली हैं।

आरसीबी ने हसरंगा और चमीरा को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के वर्तमान सत्र के दूसरे चरण के लिये आस्ट्रेलियाई एडम जंपा और डेनियल सैम्स की जगह टीम में रखा था। हसरंगा ने जहां दो मैच खेले वहीं चमीरा को एक मैच में भी अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली थी।

हसारंगा ने 2021 में 20 मैचों में 11.63 के औसत से 36 विकेट चटकाने के अलावा एक अर्धशतक की बदौलत 196 रन भी जुटाए। उन्होंने टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हैट्रिक बनाई और 16 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 71 रन भी बनाए।

 

 

टॅग्स :आईपीएल 2022IPLआईपीएल ऑक्शनश्रीलंका क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या