IPL Auction 2018: नहीं बिके इशांत, गेल, रूट, फॉकनर, अमला समेत ये स्टार खिलाड़ी

आईपीएल नीलामी 2018 में गेल, रूट, अमला, समेत नहीं बिके ये स्टार खिलाड़ी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 27, 2018 01:31 PM2018-01-27T13:31:07+5:302018-01-27T18:41:42+5:30

IPL Auction 2018: Gayle, Amla, Joe Root, Faulkner and these players remain Unsold | IPL Auction 2018: नहीं बिके इशांत, गेल, रूट, फॉकनर, अमला समेत ये स्टार खिलाड़ी

जेम्स फॉकनर आईपीएल

googleNewsNext

आईपीएल 2018 की नीलामी शनिवार को बेंगलुरु में शुरू हो गई। इस बार की नीलामी में 578 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। पहले दिन की नीलामी के शुरुआती चरण में ही कई स्टार खिलाड़ियों पर किसी ने बोली नहीं लगाई। इनमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम रहा, वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल का। 

गेल पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले थे। टी20 इतिहास के सबसे कामयाब बल्लेबाज क्रिस गेल की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये थी लेकिन उन पर किसी ने बोली नहीं लगाई। इस लिस्ट में इंग्लैंड को कप्तान जो रूट का नाम भी शामिल है, जो पहली बार आईपीएल नीलामी में शामिल हुए थे, लेकिन 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले रूट पर किसी ने बोली नहीं लगाई।  (पढ़ें: IPL Auction 2018: पढ़िए नीलामी की पल-पल की अपडेट्स)

इसी तरह ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर पर भी किसी ने बोली नहीं लगाई। फॉकनर की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये थी लेकिन उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा। पिछले सीजन में फॉकनर गुजरात लायंस के लिए खेले थे। इसी तरह पिछले सीजन में पंजाब के लिए शतक जड़ने वाले हाशिम अमला को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा। अमला की बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये थी। (पढ़ें: IPL Auction 2018: 30 गेंदों में शतक ठोकने वाले क्रिस गेल को नहीं मिला कोई खरीदार)

इसके अलावा भारत के ओपनर मुरली विजय, जिनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये थी, को भी किसी ने नहीं खरीदा। न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल ने अपनी बेस प्राइस 75 लाख रुपये रखी थी लेकिन उन्हें भी किसी ने नहीं खरीदा। (पढ़ें: IPL Auction 2018: टॉप-16 मार्की खिलाड़ियों में युवराज, हरभजन, गंभीर बिके सस्ते, सबसे महंगे बिके बेन स्टोक्स)

आईपीएल नीलामी में ये स्टार खिलाड़ी नहीं बिके

क्रिस गेलः बेस प्राइस-2 करोड़ रुपये

जेम्स फॉकनरः बेस प्राइस-2 करोड़ रुपये

मुरली विजयः बेस प्राइस-2 करोड़ रुपये

हाशिम अमलाः बेस प्राइस-1.5 करोड़ रुपये

जो रूट: बेस प्राइस-1.5 करोड़ रुपये

मार्टिन गप्टिल: बेस प्राइस-75 लाख रुपये

जोश हेजलवुड: बेस प्राइस-2 करोड़ रुपये

मिशेल जॉनसनः बेस प्राइस-2 करोड रुपये

एडम जंपा: बेस प्राइस-1 करोड़ रुपये

पार्थिव पटेलः बेस प्राइस-1 करोड़ रुपये 

सैम बिलिंग्स: बेस प्राइस-1 करोड़ रुपये

सैमुअल बद्री: बेस प्राइस-1 करोड़ रुपये

टिम साउदी: बेस प्राइस-1 करोड़ रुपये

मिशेल मैक्लेंघन: बेस प्राइस-1 करोड़ रुपये

लसिथ मलिंगा: बेस प्राइस-1 करोड़ रुपये

मार्टिन गप्टिलः बेस प्राइस-75 लाख रुपये

नमन ओझाःबेस प्राइस-75 लाख रुपये

इशांत शर्मा: बेस प्राइस-75 लाख रुपये

ईश सोढ़ी: बेस प्राइस-50 लाख रुपये

बेन मैक्डरमैट: बेस प्राइस-30 लाख रुपये

अंकुश बैंस: बेस प्राइस-20 लाख रुपये

आदित्य तारे: बेस प्राइस-20 लाख रुपये

निखिल नायक: बेस प्राइस-20 लाख रुपये

सिद्धेश लाड: बेस प्राइस-20 लाख रुपये

शिवम दूबे: बेस प्राइस-20 लाख रुपये

जितेश शर्मा: बेस प्राइस-20 लाख रुपये

विष्णु विनोद: बेस प्राइस-20 लाख रुपये

शेल्डन जैक्सन: बेस प्राइस-20 लाख रुपये

प्रशांत चोपड़ा: बेस प्राइस-20 लाख रुपये

हिमांशु चोपड़ा: बेस प्राइस-20 लाख रुपये

हिमांशु राणा: बेस प्राइस-20 लाख रुपये

रजनीश गुरबानी: बेस प्राइस-20 लाख रुपये।

Open in app