टी20 इतिहास के सबसे कामयाब क्रिकेटर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को आईपीएल 2018 की नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला है। गेल की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये थी लेकिन उनके लिए किसी टीम ने बोली नहीं लगाई। गेल को टी20 इतिहास के सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। आईपीएल के पिछले सीजन में गेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले थे, लेकिन बल्ले से छाप छोड़ पाने में नाकाम रहे थे।
पिछले सीजन में गेल ने आरसीबी के लिए 9 मैचों में 200 रन ही बनाए थे। गेल आरसीबी के अलावा आईपीएल में कोलकाता के लिए भी खेल चुके हैं। आईपीएल के अलावा गेल दुनिया भर में कई टी20 लीग बीबीएल, पीएसएल, बीपीएल में भी अपना जलवा दिखा चुक हैं। (पढ़ें: IPL Auction 2018: पढ़िए नीलामी की पल-पल की अपडेट्स)
टी20 इतिहास का सबसे तेज शतक गेल के नाम
आईपीएल में क्रिस गेल ने 101 मैचों में 5 शतकों और 21 अर्धशतकों की मदद से 3636 रन बनाए हैं। गेल के नाम टी20 इतिहास के सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड है, जो उन्होंने 2013 की नीलामी में पुणे के खिलाफ आरसीबी के लिए महज 30 गेंदों में शतक ठोकते हुए लगाया था। अपनी उस पारी के दौरान गेल ने नाबाद 175 रन बनाए थे जो अब भी टी20 इतिहास की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी भी है। (पढ़ें: IPL Auction 2018: टॉप-16 मार्की खिलाड़ियों में युवराज, हरभजन, गंभीर बिके सस्ते, सबसे महंगे बिके बेन स्टोक्स)
टी20 इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं गेल
गेल के नाम टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा शतक, अर्धशतक का रिकॉर्ड है। गेल ने अब तक 323 टी20 मैचों में 40.69 की औसत से 11068 रन बनाए हैं। गेल ने टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक 20 शतक और 67 अर्धशतक जड़े हैं। टी20 में सबसे ज्यादा 819 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम है। (पढ़ें: IPL Auction 2018: नीलामी के बीच ही सहवाग ने किया मजेदार कमेंट, 'प्रीति जिंटा फुल ऑन शापिंग के मूड में हैं')