IPL नीलामी 2018: 578 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, युवराज, गेल-गंभीर समेत ये खिलाड़ी हैं शामिल

आईपीएल 2018 की नीलामी के लिए बीसीसीआई ने जारी की 578 खिलाड़ियों की लिस्ट

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 21, 2018 10:21 AM2018-01-21T10:21:28+5:302018-01-21T10:44:55+5:30

IPL Auction 2018: 578 Players to go under hammer including Yuvraj, gambhir, gayle | IPL नीलामी 2018: 578 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, युवराज, गेल-गंभीर समेत ये खिलाड़ी हैं शामिल

आईपीएल नीलामी 2018

googleNewsNext

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 27-28 जनवरी को होने वाली इस साल की आईपीएल नीलामी के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। बीसीसीआई द्वारा जारी इस लिस्ट में 578 खिलाड़ी शामिल हैं जिन पर बोली लगेगी। इनमें 16 मार्की खिलाड़ी हैं, जिनमें कई भारतीय और विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 

नीलामी के लिए 182 स्लॉट्स उपलब्ध

4 जनवरी को आठों फ्रेंचाइजियों ने 18 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। आईपीएल की एक टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी हो सकते हैं। इसका मतलब है कि इस बार की आईपीएल नीलामी के लिए कुल 182 स्लॉट्स उपलब्ध हैं। कुल उपलब्ध 182 स्लॉट्स के लिए 62 कैप्ड भारतीय और 298 अनकैप्ड भारतीय क्रिकेटरों के साथ ही 34 अनकैप्ड और दो असोसिएट देशों के क्रिकेटरों अपना भाग्य आजमाएंगे।


इस बार की नीलामी के लिए 36 खिलाड़ियों ने 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस रखी है जिनमें भारतीय 13 खिलाड़ी और 23 विदेशी खिलाड़ी हैं। इस बार की नीलामी के लिए बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को आठ ब्रैकेट में बांटा है। इनमें इंटरनेशनल और भारतीय स्टार खिलाड़ियों को 2 करोड़ रुपये, 1.5 करोड़ रुपये, 75 लाख रुपये और 50 लाख रुपये के चार ब्रैकेट में बांटा गया है। वहीं अनकैप्ड खिलाड़ियों को क्रमशः 40 लाख, 30 लाख और 20 लाख रुपये के ब्रैकेट में बांटा गया है।

16 मार्की खिलाड़ियों में युवराज, गंभीर, गेल, मैक्सेवल शामिल

16 मार्की खिलाड़ियों को M1 और M2 कैटिगरी में बांटा गया है। इनमें भारतीय खिलाड़ियों में अश्विन, धवन, रहाणे और स्टोक्स, क्रिस गेल और मिशेल स्टार्क को M1 कैटिगरी में रखा गया है। वहीं M2 कैटिगरी में हरभजन सिंह, युवराज सिंह और गौतम गंभीर जैसे नाम शामिल हैं। मार्की खिलाड़ियों में अश्विन, धवन, डु प्लेसिस, क्रिस गेल, पोलार्ड, रहाणे, स्टार्क और बेन स्टोक्स को M1 कैटिगरी में और ड्वेन ब्रावो, गौतम गंभीर, शाकिब अल हसन, ग्लेन मैक्सवेल, जो रूट, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, केन विलियम्सन को M2 कैटिगरी में शामिल किया गया है।

2 करोड़ की बेस प्राइस वाले 36 खिलाड़ी

इस साल की नीलामी में 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस वाले 36 खिलाड़ी, 1.5 करोड़ की बेस प्राइस वाले 32 खिलाड़ी, 1 करोड़ रुपये की बेस प्राइस वाले 31 खिलाड़ी, 75 लाख की बेस प्राइस वाले 23 खिलाड़ी और 50 लाख की बेस प्राइस वाले 122 खिलाड़ी शामिल हैं।

आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा, 'आठों फ्रेंचाइजी ने हमें इस बात के संकेत दिए हैं कि उनके प्रमुख खिलाड़ी कौन होगें, खिलाड़ियों का रिटेंशन और IPL 2018 की नीलामी एक सफल टीम के निर्माण की तरफ एक कदम है। मार्की खिलाड़ियों की लिस्ट स्टार खिलाड़ियों से भरी है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि आईपीएल के पहले के सीजन में अपनी प्रतिभा साबित करने वाले अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी इस बार की नीलामी में भी टीमों का ध्यान खीचेंगे।'

Open in app