IPL नीलामी 2018: इन 10 युवा भारतीय खिलाड़ियों को खरीदने के लिए मचेगी होड़!

27-28 जनवरी को बेंगलुरु में होने वाली आईपीएल नीलामी में इन 10 युवा भारतीय खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 21, 2018 04:37 PM2018-01-21T16:37:10+5:302018-01-21T16:54:52+5:30

IPL Auction 2018: 10 Uncapped Indian players to watch out for | IPL नीलामी 2018: इन 10 युवा भारतीय खिलाड़ियों को खरीदने के लिए मचेगी होड़!

आईपीएल नीलामी 2018

googleNewsNext

आईपीएल 2018 की 27-28 जनवरी को बेंगलुरु में होने वाली नीलामी में 538 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। इनमें 62 कैप्ड और 298 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी हैं। साथ ही इनमें 182 कैप्ड और 34 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी और 2 असोसिएट देशों के खिलाड़ी हैं। इस साल की आईपीएल नीलामी में एक बार फिर से स्टार खिलाड़ियों के साथ-साथ कई युवा खिलाड़ी भी बड़ा आकर्षण बनकर उभर सकते हैं।

इनमें अंडर-19 टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ, ओपनर शुभमन गिल, विदर्भ को रणजी जिताने वाले गेंदबाज रजनीश गुरबानी और क्रुनाल पंड्या जैसे नाम शामिल हैं, जिन पर टीमें बड़ा दांव लगा सकती हैं। आइए एक नजर डालें उन अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर जो नीलामी में बड़े स्टार साबित हो सकते हैं। 

1. पृथ्वी शॉ (बल्लेबाज): बेस प्राइसः 20 लाख

भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान शॉ को अगला सचिन तेंदुलकर कहा जा रहा है। मुंबई के 18 साल के बल्लेबाज की प्रतिभा से कई दिग्गज हैरान हैं। शॉ ने 2017 में अपना रणजी डेब्यू किया और अब तक 9 प्रथम श्रेणी मैचों में 5 शतक की मदद से 981 रन ठोक चुके हैं। वह रणजी डेब्यू और दलीप ट्रॉफी के डेब्यू में शतक जड़ने के सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके हैं। शॉ इस आईपीएल का सबसे बड़ा स्टार साबित हो सकते हैं।

2. शुभमन गिल (बल्लेबाज): बेस प्राइसः 20 लाख

भारतीय अंडर-19 टीम के ओपनर शुभमन अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपनी बैटिंग से तहलका मचा रहे हैं। पंजाब के इस 18 वर्षीय युवा खिलाड़ी ने अब तक दो प्रथम श्रेणी मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 245 रन बनाए हैं। 20 लाख की बेस प्राइस वाले शुभमन ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 63 और जिम्बाब्वे के खिलाफ अपनी 90 रन की नाबाद पारी से सबको प्रभावित भी किया है। शुभमन की बेस प्राइस 20 लाख रुपये है, नीलामी में उन्हें खरीदने के लिए टीमों के बीच होड़ मच सकती है। (पढ़ें: IPL नीलामी 2018: 578 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, युवराज, गेल-गंभीर समेत ये खिलाड़ी हैं शामिल)

3. कमलेश नागरकोटी (ऑलराउंडर): बेस प्राइसः 20 लाख 

अंडर-19 वर्ल्ड कप में 149 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करके सबको हैरान करने वाले कमलेश को टीम इंडिया का भविष्य का स्टार माना जा रहा है। राजस्थान के इस 18 वर्षीय गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 वर्ल्ड कप में लगातार 145 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए सुर्खियां बटोरी थीं। नागरकोटी ने अब तक 6 लिस्ट-ए मैचों में 9 विकेट लिए हैं। उनकी गति को देखते हुए आईपीएल टीमें जरूर उन पर दांव लगाना चाहेंगी।

4. शिवम मावी (ऑलराउंडर): बेस प्राइसः 20 लाख 

अंडर-19 वर्ल्ड में अपनी स्पीड से जिस एक और युवा तेज गेंदबाज ने तहलका मचाया है उसका नाम है शिवम मावी। नोएडा के इस 19 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में 3 मैचों में 6 विकेट लेते हुए सबको प्रभावित किया है। मावी और नागरकोटी को सौरव गांगुली ने भारतीय तेज गेंदबाजी का भविष्य कहा है। मावी के 20 लाख के बेस प्राइस को देखते हुए कई टीमें उनमें रुचि दिखा सकती हैं। (पढ़ें: IPL नीलामी 2018: अश्विन, युवराज, गेल, स्टोक्स समेत ये हैं टॉप-16 मार्की खिलाड़ी)

5.रजनीश गुरबानी (गेंदबाज): बेस प्राइसः 20 लाख

इस साल विदर्भ को रणजी चैंपियन बनाने में इस तेज गेंदबाज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। फाइनल में उन्होंने हैट-ट्रिक समेत 12 विकेट और सेमीफाइनल में 8 विकेट झटके। 24 साल के गुरबानी अब तक 10 प्रथम श्रेणी मैचों में 52 विकेट झटके हैं। विकेट लेने की उनकी क्षमता नीलामी में उन्हें कई टीमों का फेवरिट बना सकती है।

6.अनुकूल रॉय (ऑलराउंडर): बेस प्राइसः 20 लाख 

झारखंड के इस 19 वर्षीय युवा स्पिन गेंदबाज ने अंडर-19 वर्ल्ड कप लगातार दो मैचों में 5 और 4 विकेट लेते हुए सबके ऊपर अपनी छाप छोड़ी है। अनुकूल गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी बैटिंग भी कर लेते हैं। ऐसे में कई टीमें उन्हें खरीदने में रुचि दिखा सकती हैं।

7. दिवेश पठानिया (ऑलराउंडर): बेस प्राइसः 20 लाख

पिछले रणजी सीजन में 6 मैचों में 28 विकेट लेकर तहलका मचाने वाले दिवेश ने अपनी प्रतिभा से सबको प्रभावित किया है। सर्विसेज से इस 28 वर्षीय खिलाड़ी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी शानदार गेंदबाजी की है। दिवेश की बेस प्राइस 20 लाख है और कई टीमों के बीच उन्हें खरीदने को लेकर रोचक जंग देखने को मिल सकती है।

8. दीपक हुड्डा (ऑलराउंडर): बेस प्राइसः 40 लाख

बड़ौदा के इस ऑलराउंडर को भविष्य के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक गिना जा रहा है। 22 वर्षीय दीपक पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद से खेले थे। दीपक ने अब तक 31 प्रथम श्रेणी मैचों में 2208 रन बनाने के साथ ही 7 विकेट झटके हैं। उनकी बेस प्राइस 40 लाख है, ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या हैदराबाद उन पर फिर से भरोसा जताएगी? 

9.क्रुनाल पंड्या (ऑलराउंडर): बेस प्राइसः 40 लाख

क्रुनाल पंड्या को पिछले साल मुंबई इंडियंस ने 2 करोड़ रुपये की भारीभरकम कीमत में खरीदा था। इस साल क्रुनाल ने अपनी बेस प्राइस 40 लाख रखी है। पिछले सीजन में पंड्या ने मुंबई के लिए 13 मैचों में 243 रन बनाने के अलावा क्रुनाल ने 10 विकेट भी झटके थे। पिछले सीजन के उनके दमदार प्रदर्शन को देखते हुए इस सीजन में भी मुंबई उन पर बड़ा दांव लगा सकती है।

10. सिद्धार्थ कौल (गेंदबाज) बेस प्राइसः 30 लाख

कौल ने पिछले साल हैदराबाद के लिए अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया था। वह अब तक 51 प्रथम श्रेणी मैचों में 180 विकेट झटक चुके हैं। 27 साल के सिद्धार्थ को हालांकि अभी तक टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिल पाया है। पिछले सीजन के उनके प्रदर्शन को देखते हुए हैदराबाद की टीम उन पर दांव लगा सकती है।

Open in app