ipl 2025 mega auction: आखिर क्यों आईपीएल नीलामी से दूर रहे टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स?, बतायी ये वजह

ipl 2025 mega auction: चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट की तरफ से आईपीएल में खेल चुके हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 27, 2024 16:29 IST2024-11-27T16:28:58+5:302024-11-27T16:29:59+5:30

ipl 2025 mega auction England Test captain Ben Stokes said decided out Indian Premier League auction international career focus important Ashes | ipl 2025 mega auction: आखिर क्यों आईपीएल नीलामी से दूर रहे टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स?, बतायी ये वजह

file photo

Highlightsसऊदी अरब के जेद्दा में हुई नीलामी में इंग्लैंड के कुल 52 खिलाड़ियों पर बोली लगी थी।इस पर विचार करने का समय है कि मैंने क्या हासिल किया।अपने करियर को यथासंभव लंबे समय तक लम्बा खींच सकूं।

ipl 2025 mega auction: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को लंबा खींचने और एशेज जैसी महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की हाल में संपन्न मेगा नीलामी से बाहर होने का फैसला किया। स्टोक्स भविष्य में आईपीएल की मिनी नीलामी में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे क्योंकि इस लीग के नए नियमों के अनुसार जिस खिलाड़ी ने खुद का मेगा नीलामी के लिए पंजीकरण नहीं किया हो वह खिलाड़ी मिनी नीलामी में भी भाग नहीं ले सकता है।

हाल में सऊदी अरब के जेद्दा में हुई नीलामी में इंग्लैंड के कुल 52 खिलाड़ियों पर बोली लगी थी। स्टोक्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर बीबीसी से कहा,‘यह बात किसी से छुपी नहीं है कि मैं अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हूं। यह इस पर विचार करने का समय है कि मैंने क्या हासिल किया।

मुझे ऐसा क्या करना चाहिए ताकि मैं अपने करियर को यथासंभव लंबे समय तक लम्बा खींच सकूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अभी बहुत क्रिकेट बची है। मैं जब तक संभव हो इंग्लैंड की तरफ से खेलना चाहता हूं।’’ स्टोक्स अतीत में चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट की तरफ से आईपीएल में खेल चुके हैं।

Open in app