IPL 2025: 5 बार की चैंपियन टीम ने मानी हार?, कप्तान धोनी और कोच फ्लेमिंग ने कहा-2026 में करेंगे वापसी, 11 खिलाड़ी तैयार करने की योजना

IPL 2025: हमारे जितने भी मैच बचे हैं उनमें हमें जीत हासिल करनी होगी। हम एक समय में केवल एक मैच पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 21, 2025 13:15 IST

Open in App
ठळक मुद्देअगले साल के लिए कोर ग्रुप की पहचान करने के करीब हैं। 11 खिलाड़ी तैयार करना और फिर दमदार वापसी करने पर होगा।धोनी की अगुवाई वाली टीम अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर बनी हुई है।

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि उन्हें इस पर गौर करने की जरूरत है कि क्या वह सही तरह की क्रिकेट खेल रहे हैं तथा उन्होंने अगले साल होने वाले आईपीएल के लिए 11 खिलाड़ी तैयार करने की योजना को ध्यान में रखते हुए अपने साथियों से थोड़ा आत्ममंथन करने का आग्रह किया। धोनी ने संकेत दिया कि खिलाड़ी अपनी रणनीति पर अमल नहीं कर पा रहे हैं लेकिन इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि वह अगले साल के लिए कोर ग्रुप की पहचान करने के करीब हैं। धोनी ने रविवार शाम यहां आईपीएल मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों नौ विकेट से हार के बाद कहा, ‘‘हमारे जितने भी मैच बचे हैं उनमें हमें जीत हासिल करनी होगी। हम एक समय में केवल एक मैच पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

अगर आगे हम कुछ मैच हारते हैं, तो हमारे लिए अगले साल के लिए सही संयोजन तैयार करना महत्वपूर्ण होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम बहुत अधिक खिलाड़ियों को बदलने के पक्ष में नहीं हैंं। हमारे लिए अभी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना महत्वपूर्ण है लेकिन अगर ऐसा नहीं होता तो हमारा ध्यान अगले साल के लिए 11 खिलाड़ी तैयार करना और फिर दमदार वापसी करने पर होगा।’’

इंडियन सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि उनकी टीम इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी स्थिति को लेकर यथार्थवादी है, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने जोड़ा कि पांच बार की चैंपियन अगले साल के लिए खिलाड़ियों को खोजने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। खराब फॉर्म से जूझ रही चेन्नई की टीम को आठ मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा, जब मुंबई इंडियंस ने रविवार को यहां उसे नौ विकेट से करारी शिकस्त दी, जिससे महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर बनी हुई है।

चेन्नई की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 176 रन ही बना सकी। मुंबई ने रोहित शर्मा (नाबाद 76) और सूर्यकुमार यादव (नाबाद 68) के अर्धशतकों की मदद से आसानी से लक्ष्य हासिल कर दिया। फ्लेमिंग ने मैच के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘जब आप अपने स्तर से नीचे खेल रहे हों तो प्रतियोगिता में बने रहने के लिए उत्साहित होना मुश्किल होता है लेकिन हमें अपना हौसला बनाए रखना चाहिए।’’

फ्लेमिंग ने कहा कि चेन्नई का थिंक-टैंक अपनी किस्मत बदलने के लिए अतीत के ऐसे अनुभवों से सीख लेगा। फ़्लेमिंग के मन में 2023 में उनकी टीम द्वारा किए गए बदलाव होंगे जब उन्होंने 2022 में नौवें स्थान पर रहने के बाद खिताब जीता था। उन्होंने कहा, ‘‘इस टूर्नामेंट के दौरान कुछ भी बर्बाद नहीं जाएगा। हम उन टूर्नामेंटों पर नजर डालेंगे जिनके परिणाम हमारे अनुकूल नहीं रहे लेकिन हमने उनको टूर्नामेंट के आखिर में जो काम किए उस पर फिर से अमल करने से वह हमें अगले साल जीत के लिए तैयार करेगा।’’

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘‘अभी हम जिस स्थिति में हैं उसको लेकर यथार्थवादी हैं, लेकिन अगले साल के लिए खिलाड़ियों, अगले साल के लिए संयोजन की तलाश में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी और हम इसे एक अवसर के रूप में देखेंगे।’’ फ्लेमिंग ने आगे कहा, ‘‘(यह) कोई बड़ा अवसर नहीं है क्योंकि हम आखिर तक प्रतियोगिता में बने रहना चाहते हैं, लेकिन अगर ऐसा होता है कि हमारे (प्लेऑफ में) पहुंचने की कोई संभावना नहीं है, तो हम निश्चित रूप से इसका अधिक से अधिक फायदा उठाएंगे। ’’

टॅग्स :आईपीएल 2025एमएस धोनीचेन्नई सुपर किंग्सIPL

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या