IPL 2025: 31 मैच, 385 विकेट, 950 चौके और 543 छक्के, यहां देखिए टॉप खिलाड़ियों की लिस्ट

IPL 2025: अभी तक 950 चौके और 543 छक्के लग चुके हैं। जीटी के खिलाड़ी साईं सुदर्शन 41 चौके के साथ पहले पायदान पर है।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 16, 2025 11:59 IST2025-04-16T11:57:50+5:302025-04-16T11:59:51+5:30

IPL 2025 live score 31 matches 385 wickets, 950 fours 543 sixes see list top players here | IPL 2025: 31 मैच, 385 विकेट, 950 चौके और 543 छक्के, यहां देखिए टॉप खिलाड़ियों की लिस्ट

photo-ipl

Highlightsपीकेबीएस कप्तान श्रेयस अय्यर 20 छक्कों के साथ नंबर 2 है।निकोलस पूरन 31 छक्के मार कर सबसे आगे है। ट्रेविड हेड 30 चौके के साथ दूसरे स्थान पर है। 

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में रनों की रफ्तार जारी है। खिलाड़ी चौके और छक्के कूट रहे हैं। गेंदबाजों की नानी याद आ रही है। 15 अप्रैल तक 31 मैच खत्म हो चुके है और इस दौरान केवल 385 विकेट ही गेंदबाजों के खाते में गए हैं। बल्लेबाजों ने जमकर रन बरसाए। अभी तक 950 चौके और 543 छक्के लग चुके हैं। जीटी के खिलाड़ी साईं सुदर्शन 41 चौके के साथ पहले पायदान पर है। एसआरएच के ट्रेविड हेड 30 चौके के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं एलएसजी के खिलाड़ी निकोलस पूरन 31 छक्के मार कर सबसे आगे है। पीकेबीएस कप्तान श्रेयस अय्यर 20 छक्कों के साथ नंबर 2 है।

 

IPL 2025: सबसे अधिक छक्का-

1. निकोलस पूरनः 31

2. श्रेयस अय्यरः 20

IPL 2025: सबसे अधिक चौका-

1. साईं सुदर्शनः 41

2. ट्रेविड हेडः 30

IPL 2025: सबसे अधिक रन (ऑरेंज कैप) बनाने वाले खिलाड़ी-

1 निकोलस पूरनः 357

2 साई सुदर्शनः 329

3 मिशेल मार्शः 295

4 श्रेयस अय्यरः 250

5 विराट कोहलीः 248।

IPL 2025: सबसे अधिक विकेट (पर्पल कैप) लेने वाले प्लेयर-

1 नूर अहमदः 12

2 खलील अहमदः 11

3 शार्दुल ठाकुरः 11

4 कुलदीप यादवः 10

5 वरुण चक्रवर्तीः 10।

युजवेंद्र चहल ने लय में वापसी करते हुए 28 रन पर चार विकेट लेकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 के कम स्कोर वाले मैच में मंगलवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पंजाब किंग्स को 16 रन की यादगार जीत दिलायी। पंजाब किंग्स को 15.3 ओवर में 111 रनों पर रोकने के बाद, केकेआर सात ओवर में दो विकेट पर 60 रन बनाकर आसान जीत की ओर बढ़ रहा था लेकिन इसके बाद चहल ने केकेआर के मध्य क्रम को झकझोर कर पंजाब को रोमांचक जीत दिलाई। केकेआर की टीम 15.1 ओवर में 95 रनों पर ऑल आउट हो गई। 

आईपीएल में यह सिर्फ पांचवां मौका है जब दोनों टीमें ऑल आउट हो गयी। पंजाब किंग्स ने इसके साथ ही आईपीएल में सबसे छोटे स्कोर का सफलता पूर्व बचाव करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले सबसे कम स्कोर का बचाव चेन्नई सुपर किंग्स ने 2009 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 116 रन बनाकर किया था।

पंजाब के लिए मार्को यानसेन ने भी तीन विकेट लिये जबकि अर्शदीप, जेवियर बार्टलेट और ग्लेन मैक्सवेल को एक-एक सफलता मिली। केकेआर के लिए अंगकृष रघुवंशी ने 28 गेंद में 37 रन की पारी खेलने के साथ कप्तान अजिंक्य रहाणे (17) के साथ तीसरे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी कर जीत की नींव रखी लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद टीम ने आखिरी सात विकेट 23 रन के अंदर गंवा दिये।

इससे पहले, पंजाब किंग्स बिना किसी नुकसान के 39 रन से 15.3 ओवर में 111 रन पर ऑल आउट हो गई जिसमें हर्षित राणा ने 25 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण ने दो-दो विकेट लिए। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर की अपने घरेलू मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने की रणनीति उल्टी पड़ गई थी।

Open in app