IPL 2025: कार दुर्घटना में घायल, 20 वर्षीय हरफनमौला मुशीर खान करेंगे धमाका?, रणजी-दलीप ट्रॉफी में कर चुके कारनामा

IPL 2025: मैं पिछले साल (2023-24) श्रेयस भाई के साथ रणजी ट्रॉफी में था, तो यह पहली बार था जब मुझे उनसे मिलने का मौका मिला था।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 25, 2025 08:27 IST2025-03-25T08:26:30+5:302025-03-25T08:27:31+5:30

IPL 2025 live sarfaraz khan brother Mushir Khan Injured car accident 20-year old all-rounder make splash performed brilliantly in Ranji-Duleep Trophy | IPL 2025: कार दुर्घटना में घायल, 20 वर्षीय हरफनमौला मुशीर खान करेंगे धमाका?, रणजी-दलीप ट्रॉफी में कर चुके कारनामा

file photo

Highlightsकार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी और गर्दन में फ्रैक्चर हो गया था। मुशीर आईपीएल में अपना प्रभाव छोड़ने के लिए तैयार है। मैंने उन्हें देखा उनका रवैया और आत्मविश्वास का स्तर बहुत ऊंचा था।

IPL 2025: कार दुर्घटना की चोट के कारण लंबे समय तक खेल से दूर रहने के बाद युवा खिलाड़ी मुशीर खान ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वापसी के साथ अपनी टीम पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और मुख्य कोच रिकी पोंटिंग से मिली सीख को मैदान पर उतरने के लिए तैयार है। मुंबई के 20 वर्षीय हरफनमौला मुशीर पिछले साल सितंबर में एक कार दुर्घटना के बाद शीर्ष स्तर के क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं। दलीप ट्रॉफी में खेलने के लिए जाते समय उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी और उनके गर्दन में फ्रैक्चर हो गया था। इस चोट से पूरी तरह से उबर चुके मुशीर आईपीएल में अपना प्रभाव छोड़ने के लिए तैयार है। मुशीर ने कहा, ‘‘ मैं पिछले साल (2023-24) श्रेयस भाई के साथ रणजी ट्रॉफी में था, तो यह पहली बार था जब मुझे उनसे मिलने का मौका मिला था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने उन्हें देखा उनका रवैया और आत्मविश्वास का स्तर बहुत ऊंचा था। वह बहुत सकारात्मक हैं और मैंने उन्हें कभी नकारात्मक बातें करते नहीं देखा। मैंने उनसे पावर-हिटिंग के बारे में भी बात की और उन्होंने मुझे कुछ ऐसी बातें बताई जो मैं बल्लेबाजी करते समय ध्यान में रखता हूं।’’ इस युवा हरफनमौला ने ऑस्ट्रेलिया के महान पोंटिंग से भी बल्लेबाजी के गुर सीखे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘सबसे पहले हम रिकी सर के साथ बहुत मजे कर रहे हैं। जैसा कि मैंने आपको अय्यर भाई के बारे में बताया, वह भी वैसे ही हैं। उनका रवैया उनके बोलने का तरीका और उनकी मानसिकता सभी अविश्वसनीय हैं। मैंने उनसे बल्लेबाजी के बारे में बहुत बात की है। उनका पुल शॉट बहुत अच्छा था इसलिए मैंने उनसे इसके बारे में पूछा और उन्होंने कुछ जानकारी साझा की।’’

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और न्यूजीलैंड के दिग्गज डेनियल विटोरी मुशीर के आदर्श खिलाड़ी हैं। वह मैदान पर उनकी तरह प्रदर्शन करना चाहते है। उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाजी में मेरे मुख्य आदर्श डेनियल विटोरी और बल्लेबाजी में सचिन तेंदुलकर हैं।’’

दायें हाथ के बल्लेबाज और बायें हाथ के गेंदबाज मुशीर ने कहा, ‘‘मैं प्रक्रिया पर बहुत ध्यान देने की कोशिश करता हूं। मैं अपने आदर्श खिलाड़ियों से सीखने और उनके जैसा बनने की कोशिश करता हूं... मुझे नहीं पता कि मैं कभी उनके जैसा बन पाऊंगा या नहीं, लेकिन मैं अपने खेल में थोड़ा उनके जैसा बनने की कोशिश करता हूं।’’ 

Open in app