IPL 2025: 24 अप्रैल को आरसीबी से टक्कर, राजस्थान रॉयल्स कप्तान आईपीएल से बाहर?, कौन करेगा कप्तानी

IPL 2025: चोट के कारण 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को आरआर के पिछले मैच में लखनऊ के खिलाफ़ डेब्यू करने का मौका मिला था।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 21, 2025 21:15 IST2025-04-21T19:07:37+5:302025-04-21T21:15:01+5:30

IPL 2025 live Injured Sanju Samson set to miss Rajasthan Royals upcoming match against Royal Challengers Bengaluru M Chinnaswamy Stadium on April 24 | IPL 2025: 24 अप्रैल को आरसीबी से टक्कर, राजस्थान रॉयल्स कप्तान आईपीएल से बाहर?, कौन करेगा कप्तानी

file photo

Highlightsलखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ़ रॉयल्स के पिछले मैच में भी नहीं खेल पाए थे। सीज़न की शुरुआत में भी कप्तान थे। जब सैमसन अपने अंगूठे की सर्जरी से उबर रहे थे।आठ मैचों में अब तक सिर्फ़ दो जीत के साथ आठवें स्थान पर है।

IPL 2025: स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन पेट की चोट के कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के आगामी मैच से बाहर हो गए हैं। राजस्थान रॉयल्स ने सोमवार को पुष्टि की कि कप्तान संजू सैमसन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच से बाहर रहेंगे क्योंकि वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान हुए मांसपेशियों में खिंचाव से उबर रहे हैं। सैमसन पहले ही लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रॉयल्स के घरेलू मैच से बाहर हो चुके हैं और बृहस्पतिवार को टीम का आरसीबी के खिलाफ मैच होना है।

रॉयल्स के मेडिकल स्टाफ ने सैमसन की वापसी की तारीख तय नहीं की है। रॉयल्स ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन फिलहाल उबरने की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और वह राजस्थान रॉयल्स मेडिकल स्टाफ के साथ टीम के ‘होम बेस’ पर ही रहेंगे। ‘रिहैबिलिटेशन’ प्रक्रिया के अंतर्गत वह आरसीबी के खिलाफ आगामी मैच के लिए बेंगलुरु नहीं जाएंगे। ’’

बयान में आगे कहा गया, ‘‘टीम प्रबंधन उनकी प्रगति पर बारीकी से नजर रख रहा है और उनकी वापसी के लिए मैच दर मैच का दृष्टिकोण अपनाएगा। ’’ सैमसन की अनुपस्थिति में रियान पराग टीम की अगुआई करना जारी रखेंगे। रियान ने सत्र के पहले तीन मैच में भी रॉयल्स की अगुआई की थी क्योंकि सैमसन को केवल बल्लेबाजी करने की अनुमति थी और उन्हें विकेटकीपिंग करने की अनुमति नहीं मिली थी।

सैमसन चौथे मैच से टीम की अगुआई करने से पहले उन तीन मैचों में ‘इम्पैक्ट सब’ के तौर पर उतरे थे। सैमसन की अनुपस्थिति में ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करना जारी रखेंगे। अब तक खेले गए सात मैच में सैमसन ने एक अर्धशतक से 224 रन बनाए हैं। पराग के नेतृत्व में, रॉयल्स ने चार में से तीन मैच गंवाए और केवल चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत हासिल की। ​​राजस्थान रॉयल्स फिलहाल आठ मैच में छह हार के साथ अंक तालिका में आठवें नंबर पर है।

Open in app