आईपीएल 2025ः 14 गेंद और 53 रन, अंतिम 12 गेंद पर 54 रन, रोमारियो शेफर्ड ने कहा-खलील अहमद के हाव भाव देखकर लगा...

क्या करने की कोशिश कर रहा था, उस पर अधिक था। जब मैंने पहले दो (छक्के) मारे, तो मुझे पता चला कि गेंदबाज दबाव में था। मैंने उसके (खलील अहमद) हाव भाव देखे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 4, 2025 11:34 IST2025-05-04T11:34:12+5:302025-05-04T11:34:58+5:30

IPL 2025 live 14 balls and 53 runs, 54 runs in last 12 balls Romario Shepherd said looking Khalil Ahmed expressions it felt | आईपीएल 2025ः 14 गेंद और 53 रन, अंतिम 12 गेंद पर 54 रन, रोमारियो शेफर्ड ने कहा-खलील अहमद के हाव भाव देखकर लगा...

file photo

Highlightsमुझे वह थोड़ा भ्रमित लग रहा था और तब मुझे लगा कि वह मेरी जद में है।आरसीबी ने पांच विकेट पर 213 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।मैं उनका अच्छी तरह से सामना करने के लिए तैयार था।

बेंगलुरुः रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बल्लेबाज रोमारियो शेफर्ड ने कहा कि उन्हें खलील अहमद के हाव भाव देखकर लगा कि वह भ्रम की स्थिति में है जिससे उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ डेथ ओवरों में इस तेज गेंदबाज पर लंबे शॉट खेलने में मदद मिली। शेफर्ड ने शनिवार को खेले गए आईपीएल के एक रोमांचक मैच में 14 गेंद में नाबाद 53 रन की तूफानी पारी खेलकर आरसीबी को दो रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने इस दौरान आईपीएल में दूसरा सबसे तेज अर्ध शतक बनाया। शेफर्ड ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो, मेरा ध्यान गेंदबाज पर और वह क्या करने की कोशिश कर रहा था, उस पर अधिक था। जब मैंने पहले दो (छक्के) मारे, तो मुझे पता चला कि गेंदबाज दबाव में था। मैंने उसके (खलील अहमद) हाव भाव देखे।

 

  

मुझे वह थोड़ा भ्रमित लग रहा था और तब मुझे लगा कि वह मेरी जद में है और इसलिए मुझे अपना स्वाभाविक खेल खेलना है।’’ शेफर्ड ने अहमद के पारी के 19वें ओवर में 33 रन और मथीशा पथिराना के पारी के 20वें ओवर में 21 रन बनाए जिससे आरसीबी ने पांच विकेट पर 213 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

लेकिन गयाना के क्रिकेटर ने कहा कि वह सभी गेंदों को सीमा रेखा के बाहर मारने के बारे में पहले से सोच-विचार नहीं कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं क्रीज पर उतरा तो मुझे अंदाजा हो गया कि वे किस तरह की गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए, मैं उनका अच्छी तरह से सामना करने के लिए तैयार था।

तब टिमी (टिम डेविड) ने मुझे अपने हाथ खोले रखने की सलाह दी। इस तरह से मैंने लंबे शॉट खेलने के लिए खुद को अच्छी तरह से तैयार कर दिया था।’’ शेफर्ड ने जब गेंदबाजी की आयुष म्हात्रे और रवींद्र जड़ेजा ने मिलकर उनके एकमात्र ओवर में 18 रन बटोर दिए थे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं यही कहूंगा कि आज का दिन गेंदबाजों का नहीं था। मुझे बल्लेबाजी में मौका मिला और मैंने उसका फायदा उठाने की पूरी कोशिश की।’

Open in app