IPL 2025-26-27 Schedule: लो जी नोट करें डेट?, 2025, 2026 और 2027 को इस-इस दिन होंगे आईपीएल मैच!

IPL 2025-26-27 Schedule: नेत्रवलकर ने अमेरिका में टी20 विश्व कप में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था। भारत के पूर्व अंडर 19 क्रिकेटर नेत्रवलकर मुंबई के लिये रणजी ट्रॉफी खेल चुके हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 22, 2024 18:36 IST2024-11-22T18:33:00+5:302024-11-22T18:36:45+5:30

IPL 2025-26-27 IPL 2025 starts March 14, ends May 25 Schedule BCCI releases next 03 seasons Indian Premier League IPL mega auction | IPL 2025-26-27 Schedule: लो जी नोट करें डेट?, 2025, 2026 और 2027 को इस-इस दिन होंगे आईपीएल मैच!

photo-lokmat

HighlightsIPL 2025-26-27 Schedule: तीनों फाइनल रविवार को खेले जायेंगे।IPL 2025-26-27 Schedule: आर्चर इस साल आईपीएल नहीं खेले थे।IPL 2025-26-27 Schedule: कोहनी की चोट के कारण बीच में से ही चले गए थे।

IPL 2025-26-27 Schedule: अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग 14 मार्च से 25 मई के बीच होगा । बीसीसीआई ने आईपीएल टीमों को यह बताया है और 2026 तथा 2027 सत्र के लिये भी यही विंडो रखी है । बीसीसीआई ने जेद्दा में रविवार से होने वाली दो दिवसीय नीलामी में चोटों से जूझने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, भारतीय मूल के अमेरिकी तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर और मुंबई के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज हार्दिक तामोर को भी शामिल करने का फैसला किया है। टीमों को भेजे गए पत्र में बोर्ड ने कहा कि अगले तीन सत्र की तारीखें इसलिये साझा की गई है ताकि टीमों को खिलाड़ियों की नीलामी की रणनीति बनाने में मदद मिल सके । वर्ष 2026 में टूर्नामेंट 15 मार्च से 31 मई तक और 2027 में 14 मार्च से 30 मई तक होगा। तीनों फाइनल रविवार को खेले जायेंगे।

आर्चर इस साल आईपीएल नहीं खेले थे और 2023 में कोहनी की चोट के कारण बीच में से ही चले गए थे। नेत्रवलकर ने अमेरिका में टी20 विश्व कप में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था। भारत के पूर्व अंडर 19 क्रिकेटर नेत्रवलकर मुंबई के लिये रणजी ट्रॉफी खेल चुके हैं।

लेकिन कम्प्यूटर इंजीनियरिंग करने के लिये अमेरिका चले गए थे और ओरेकल में काम करते हैं । नीलामी की सूची में नेत्रवलकर की जगह भारतीय मूल के अमेरिकी खिलाड़ी उन्मुक्त चंद का नाम होने से भृकुटियां तनी थी क्योंकि उन्मुक्त टी20 विश्व कप में अमेरिकी टीम का हिस्सा नहीं थे ।

Open in app