RCB vs LSG : लखनऊ सुपरजाएंट्स ने बनाए 181 रन, डिकॉक का अर्धशतक, आखिरी ओवरों में पूरन ने खेली तूफानी पारी

मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर लखनऊ सुपरजायंट्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 181 रन बनाए और आरसीबी को 182 रनों का लक्ष्य दिया।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 2, 2024 09:12 PM2024-04-02T21:12:27+5:302024-04-02T21:13:56+5:30

IPL 2024 RCB vs LSG Lucknow Supergiants scored 181 runs De Kock half century Puran played stormy innings in last overs | RCB vs LSG : लखनऊ सुपरजाएंट्स ने बनाए 181 रन, डिकॉक का अर्धशतक, आखिरी ओवरों में पूरन ने खेली तूफानी पारी

डिकॉक ने लगातार दूसरी फिफ्टी जड़ी

googleNewsNext
Highlightsफाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर लखनऊ सुपरजायंट्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया लखनऊ सुपर जायंट्स ने 181 रन बनाएडिकॉक 56 गेंद में आठ चौके और पांच छक्के की मदद से 81 रन बनाकर आउट हुए

IPL 2024, RCB vs LSG : आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और  लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले जा रहे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर लखनऊ सुपरजायंट्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 181 रन बनाए और आरसीबी को 182 रनों का लक्ष्य दिया।

आरसीबी ने एक बदलाव करते हुए अलजारी जोसेफ की जगह रीस टोपली को मौका दिया है। लखनऊ ने चोटिल मोहसिन खान की जगह यश ठाकुर को टीम में शामिल किया है। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ने पारी की शुरुआत की।  डिकॉक ने लगातार दूसरी फिफ्टी जड़ी। डिकॉक 56 गेंद में आठ चौके और पांच छक्के की मदद से 81 रन बनाकर आउट हुए। पहले ओवर में क्विंटन डिकॉक ने तीन चौके की मदद से 12 रन बटोरे। दूसरे छोर पर राहुल ने भी अपने हाथ खोले। 

53 के स्कोर पर लखनऊ सुपरजाएंट्स को पहला झटका लगा जब कप्तान राहुल 14 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मैक्सवेल ने मयंक डागर के हाथों कैच कराया।  73 के स्कोर पर सिराज ने देवदत्त पडिक्कल को आउट किया। पडिक्कल जूझते रहे और केवल 11 गेंद में छह रन बना सके। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आखिरी ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की। एक समय लग रहा था कि लखनऊ बहुत बड़ा स्कोर बनाएगी लेकिन यश दयाल और सिराज ने अंतिम ओवरों में रन गति पर लगाम लगाई।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, रीस टॉप्ली, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।

लखनऊ सुपरजाएंट्सः केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आयुष बदोनी, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, नवीन उल हक, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, मयंक यादव।

Open in app