IPL 2024: आखिरी बार 2015 में आईपीएल खेला, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज करेंगे वापसी, विराट कोहली के साथ कर चुके हैं जुगलबंदी

IPL 2024: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क 2015 के बाद पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेल सकते हैं। उन्होंने 2024 में होने वाले टूर्नामेंट के लिए अपना नाम नीलामी में रखने का फैसला किया है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 7, 2023 01:10 PM2023-09-07T13:10:29+5:302023-09-07T13:11:47+5:30

IPL 2024 rcb virat kohli Mitchell Starc's self-imposed exile from IPL is all set to end pacer setting sights returning to the competition in 2024 last played IPL in 2015 | IPL 2024: आखिरी बार 2015 में आईपीएल खेला, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज करेंगे वापसी, विराट कोहली के साथ कर चुके हैं जुगलबंदी

file photo

googleNewsNext
Highlightsमिशेल स्टार्क को सफेद गेंद वाले क्रिकेट में अपनी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक माना जाता है।अगले साल खेलने के लिए नीलामी में प्रवेश करने के लिए तैयार हैं।कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीद लिया था।

IPL 2024: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क इस साल (2024) आईपीएल खेल सकते हैं। तेज गेंदबाज 2024 में प्रतियोगिता में लौटने पर अपनी नजरें गड़ाए हुए है। उन्होंने आखिरी बार 2015 में आईपीएल खेला था। करीब 9 साल वापसी करेंगे। स्टार्क को सफेद गेंद वाले क्रिकेट में अपनी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक माना जाता है।

वनडे विश्व कप के पिछले दो संस्करणों में विकेट चार्ट में शीर्ष पर रहने के बावजूद उन्होंने वर्षों से आईपीएल से दूर रहा। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने प्रतियोगिता के केवल 2014 और 2015 संस्करण खेले हैं, लेकिन अब अगले साल खेलने के लिए नीलामी में प्रवेश करने के लिए तैयार हैं।

तेज गेंदबाज अपने परिवार के साथ समय बिताने और व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के बीच खुद को तरोताजा रखने के लिए आईपीएल से दूर रहे हैं। उन्होंने 2018 में नीलामी में प्रवेश किया और चोट के कारण पीछे हटने से पहले उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीद लिया था।

बायें हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क ने हमेशा आईपीएल की बजाय अपनी राष्ट्रीय टीम को प्राथमिकता में रखा। वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से दो सत्र में खेले थे। उन्होंने आखिरी बार 9 साल पहले 2015 में इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। स्टार्क का मानना है कि अगले साल जून में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले आईपीएल में खेलना अच्छा रहेगा।

उन्होंने ‘विलो टॉक’ क्रिकेट पॉडकास्ट में कहा,‘‘देखिए, मुझे आईपीएल में खेले हुए आठ साल हो गए हैं। मैं निश्चित तौर पर अगले साल वापसी करना चाहूंगा।’’ स्टार्क ने कहा,‘‘कई अन्य चीजों के अलावा, इस टूर्नामेंट से टी20 विश्व कप के लिए अच्छी तैयारी होगी।

इसलिए यह देखने का अच्छा मौका है कि क्या किसी को टी20 विश्व कप से पहले आईपीएल में दिलचस्पी है। इसके अलावा इस साल (ऑस्ट्रेलिया में) की सर्दियों की तुलना में अगले साल की सर्दियों में हम कम मैच खेलेंगे इसलिए मुझे लगता है कि यह नीलामी के लिए अपना नाम शामिल करने का सबसे अच्छा मौका है।’’ 

Open in app