IPL 2024: कैसी है अंकतालिका, ऑरेंज कैप और पर्पल कैप है किसके पास, जानिए यहां जानिए सारी डिटेल्स

6 मुकाबलों में 319 रन बनाकर आरसीबी के विराट कोहली आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इस सीजन 6 मुकाबलों में 11 विकेट लेकर रॉजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल फिलहाल पर्पल कैप के हासिल किए हुए हैं।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 15, 2024 1:14 PM

Open in App
ठळक मुद्देरॉजस्थान रॉयल्स की टीम 6 मुकाबलों में 5 जीत के साथ पहले नंबर पर विराट कोहली आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ीरॉजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल फिलहाल पर्पल कैप के हासिल किए हुए हैं

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 29 मैच खेले जा चुके हैं। अब तक ये सीजन कुछ टीमों के लिए शानदार गुजरा है और कुछ के लिए बेहद खराब। आईपीएल के 17वें सीजन में रॉजस्थान रॉयल्स की टीम 6 मुकाबलों में 5 जीत के साथ पहले नंबर पर है। रॉजस्थान रॉयल्स के 10 अंक हैं। दूसरे नंबर पर केकेआर है जिसके 5 मुकाबलों में 4 जीत के साथ 8 अंक हैं।

अंकतालिका में 6 मुकाबलों में 4 जीत के साथ 8 अंक लेकर सीएसके तीसरे, 5 मुकाबलों में 3 जीत के साथ 6 अंक लेकर सनराइजर्स हैदराबाद चौथे, 6 मुकाबलों में 3 जीत के साथ 6 अंक लेकर लखनऊ सुपर जायंट्स पांचवें नंबर पर है।  6 मुकाबलों में 3 जीत के साथ 6 अंक लेकर गुजरात टाइटंस छठे,  6 मुकाबलों में 2 जीत के साथ 4 अंक लेकर पंजाब किंग्स सातवें,  6 मुकाबलों में 2 जीत के साथ 4 अंक लेकर मुंबई इंडियंस आठवें, 6 मुकाबलों में 2 जीत के साथ 4 अंक लेकर दिल्ली कैपिटल्स नौंवे और 6 मुकाबलों में सिर्फ 1 जीत के साथ 2 अंक लेकर आरसीबी अंतिम पायदान पर है।

ऑरेंज कैप और पर्पल कैप

6 मुकाबलों में 319 रन बनाकर आरसीबी के विराट कोहलीआईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उनके पास ऑरेंज कैप है। कोहली एक शतक भी लगा चुके हैं। दूसरे नंबर पर 6 मुकाबलों में 284 रन बनाकर रॉजस्थान रॉयल्स के रियान पराग हैं। 6 मुकाबलों में 264 रनों के साथ संजू सैमसन तीसरे, 6 मुकाबलों में 261 रनों के साथ रोहित शर्मा चौथे और , 6 मुकाबलों में 255 रन के साथ शुभमन गिल पांचवें नंबर पर हैं।

इस सीजन 6 मुकाबलों में 11 विकेट लेकर  रॉजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल फिलहाल पर्पल कैप के हासिल किए हुए हैं। लेकिन जसप्रीत बुमराह उनसे केवल 1 विकेट ही पीछे हैं। बुमराह ने 6 मुकाबलों में 10 विकेट लिए हैं। 5 मुकाबलों में 10 विकेट लेकर सीएसके के मुस्तफिजुर रहमान तीसरे नंबर पर हैं। कगिसो रबाडा और खलील अहमद के खाते में 9-9 विकेट हैं। 

टॅग्स :आईपीएल 2024विराट कोहलीयुजवेंद्र चहलराजस्थान रॉयल्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या