IPL 2024: गुजरात टाइटंस को झटका, ऑस्ट्रेलिया का ये धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज शुरुआती मैचों से बाहर

IPL 2024: मैथ्यू वेड आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के लिये पहले दो मैच नहीं खेल सकेंगे क्योंकि यह विकेटकीपर बल्लेबाज 21 से 25 मार्च तक शेफील्ड शील्ड फाइनल में तस्मानिया के लिये खेलेगा।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: March 08, 2024 2:21 PM

Open in App
ठळक मुद्देआईपीएल 2024 शुरू होने से पहले ही गुजरात टाइटंस को एक झटका मैथ्यू वेड आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के लिये पहले दो मैच नहीं खेल सकेंगेइंडियन प्रीमियर लीग 2024 शुक्रवार 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरू हो रहा है

IPL 2024: आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले ही गुजरात टाइटंस को एक झटका लगा है। मैथ्यू वेड आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के लिये पहले दो मैच नहीं खेल सकेंगे क्योंकि यह विकेटकीपर बल्लेबाज 21 से 25 मार्च तक शेफील्ड शील्ड फाइनल में तस्मानिया के लिये खेलेगा। पिछली उपविजेता टाइटंस 25 मार्च को मुंबई इंडियंस से पहला मैच खेलेगी।

इसके बाद टीम को 27 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स से खेलना है लेकिन वेड दोनों मैचों के लिये उपलब्ध नहीं हैं। वह 31 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के लिये आईपीएल के तीसरे मैच में उपलब्ध रहेंगे। तस्मानिया के मुख्य कोच जैफ वॉन ने होबार्ट में पत्रकारों से कहा कि वेड ने अपनी आईपीएल टीम से बात कर ली है और उन्हें कोई ऐतराज नहीं है। हमें खुशी है कि उसके जैसा अनुभवी खिलाड़ी हमारी टीम में है। वेड ने 2022 में टाइटंस के लिये 10 मैचों में 157 रन बनाये थे लेकिन पिछले साल वह एक भी मैच नहीं खेल सके क्योंकि रिधिमान साहा को तरजीह दी गई।

बता दें कि  शुभमन गिल को गुजरात टाइटंस (GT IPL 2024 ) का नया कप्तान (GT New captain) नियुक्त किया गया है। इससे पहले टीम की बागडोर हार्दिक पंड्या के हाथ में थी। हार्द‍िक पंड्या अब फिर से अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आएंगे। वह रोहित शर्मा की जगह मुंबई की कप्तानी करेंगे। ग‍िल केन व‍िल‍ियमसन और राश‍िद खान जैसे सीन‍ियर्स प्लेयर्स की मौजूगदी में गुजरात की कप्तानी करेंगे।

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2024 शुक्रवार 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरू हो रहा है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से मुकाबला करेगी। बीसीसीआई के अनुसार, 17 दिनों में 21 मैच खेले जाएंगे जो 22 मार्च से 7 अप्रैल के बीच होंगे। बाकी का शेड्यूल भारत में होने वाले आम चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद जारी किया जाएगा। 

टॅग्स :आईपीएल 2024IPLगुजरात टाइटन्सशुभमन गिल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या