Highlightsकोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में 18 रन से जीत दर्ज कीहोम ग्राउंड ईडन गार्डन्स पर ये केकेआर की 52वीं जीत थी2021 के बाद यह पहली बार है जब केकेआर ने प्लेऑफ में जगह बनाई है
IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स ने 11 मई को ईडन गार्डन्स में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में 18 रन से जीत दर्ज की। शानदार जीत के साथ प्लेऑफ में जगह पक्की करने के अलावा केकेआर ने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की। केकेआर ने किसी एक जगह पर आईपीएल में सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली। होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स पर ये केकेआर की 52वीं जीत थी। इतने ही मैच मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े पर जीते हैं।
अन्य टीमों की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में 49 जीत दर्ज की है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 42 जीत दर्ज की है। राजस्थान रॉयल्स ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में 37 जीत दर्ज की है। ये इन टीमों के घरेलू मैदान हैं। वर्तमान में अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर काबिज केकेआर ने नौ जीत हासिल की है और तीन हार का सामना करते हुए 18 अंक बटोरे हैं।
2021 के बाद यह पहली बार है जब केकेआर ने प्लेऑफ में जगह बनाई है। केकेआर अब शीर्ष दो में रहने की कोशिश करेगी। इस सीजन केकेआर के लिए सबकुछ शानदार रहा है। फिल साल्ट और सुनील नरेन की जोड़ी शानदार शुरुआत दिला रही है। मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर जैसे खिलाड़ी है। अब नितीश राणा की भी वापसी हो गई है। आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह जैसे फिनिशर हैं। गेंदबाजी में स्टार्क, वैभव अरोड़ा, सुनील नरेन, हर्षित राणा और अरुण चक्रवर्ती लगातार विकेट चटका रहे हैं। ऐसे में केकेआर इस सीजन विजेता बनने की प्रबल दावेदार है।
मैच में क्या हुआ
बारिश से बाधित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने वेंकटेश अय्यर की 21 गेंद में 42 रन की पारी से सात विकेट पर 157 रन बनाये थे। लेकिन केकेआर के गेंदबाजों ने मुंबई इंडियंस की आधी टीम को 13वें ओवर के अंदर पवेलियन लौटा दिया और 16 ओवर तक आठ विकेट पर 139 रन ही बनाने दिये। ये मैच 16 ओवरों का ही हुआ था।