CSK vs LSG: धोनी के निशाने पर खास कीर्तिमान, चेन्नई के चेपॉक में CSK ने 80 प्रतिशत मैच जीते हैं, केएल राहुल से मुकाबला, जानिए संभावित प्लेइंग 11

लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने कप्तान केएल राहुल से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। पिछले मुकाबले में दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या और कप्तान राहुल ने निराश किया था। चेन्नई की बात करें तो टीम को बेन स्टोक्स से काफी उम्मीदें होंगी। ओपनर डेवोन कॉन्वे, तेज गेंदबाजी में दीपक चाहर और आलराउंडर रवींद्र जडेजा को भी कुछ कमाल दिखाना होगा।

By शिवेंद्र कुमार राय | Updated: April 3, 2023 13:40 IST2023-04-03T13:38:50+5:302023-04-03T13:40:42+5:30

IPL 2023 CSK vs LSG Playing 11 CSK has won 80 percent of the matches at Chepauk in Chennai KL Rahul MS Dhoni | CSK vs LSG: धोनी के निशाने पर खास कीर्तिमान, चेन्नई के चेपॉक में CSK ने 80 प्रतिशत मैच जीते हैं, केएल राहुल से मुकाबला, जानिए संभावित प्लेइंग 11

आईपीएल में आज CSK vs LSG

Highlightsआईपीएल में आज चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने- सामने8 रन बनाते ही IPL में 5,000 रन पूरे कर लेंगे धोनीसीएसके ने चेपॉक में करीब 80 प्रतिशत मैच जीते हैं

CSK vs LSG, IPL 2023: आईपीएल में सोमवार, 3 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने- सामने होंगी।  इस मैच का आयोजन चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में किया जाएगा। मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। चेन्नई के चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स की रिकॉर्ड शानदार रहा है। धोनी की टीम अपनी पहली जीत का इंतजार कर रही है और यहां उसका इंतजार खत्म हो सकता है।

सीएसके ने चेपॉक में करीब 80 प्रतिशत मैच जीते हैं। एलएसजी के खिलाफ पिछले सीजन सिर्फ एक बार ही टीम का आमना-सामना हुआ था। उस मैच में 211 रनों का विशाल लक्ष्य चेज करते हुए लखनऊ ने जीत दर्ज की थी। धोनी अच्छी तरह जानते हैं कि चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच का इस्तेमाल कैसे करना है। हालांकि केएल राहुल की अगुवाई वाली  लखनऊ सुपर जायंट्स एक संतुलित टीम है और इससे पार पाना इतना आसान नहीं होने वाला।

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने कप्तान केएल राहुल से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। पिछले मुकाबले में दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या और कप्तान राहुल ने निराश किया था। इसके अलावा गेंदबाजी में पहले मैच के हीरो मार्क वुड पर नजरें होंगी तो चेपॉक में रवि बिश्नोई की फिरकी भी जादू कर सकती है। चेन्नई की बात करें तो टीम को बेन स्टोक्स से काफी उम्मीदें होंगी। ओपनर डेवोन कॉन्वे, तेज गेंदबाजी में दीपक चाहर और आलराउंडर रवींद्र जडेजा को भी कुछ कमाल दिखाना होगा।

धोनी के निशाने पर कीर्तिमान

आईपीएल में अब तक धोनी ने 39.19 की औसत से 4,978 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 84 रन रहा है और उन्होंने 23 अर्द्धशतक लगाए हैं। धोनी ने इस दौरान 135.19 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।वह 8 रन बनाते ही IPL में 5,000 रन पूरे कर लेंगे। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले सिर्फ छठे खिलाड़ी होंगे। उनसे पहले विराट कोहली, शिखर धवन, डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा, सुरेश रैना और एबी डिवीलियर्स पांच हजार रन बना चुके हैं।

ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11

चेन्नई: डेवोन कॉन्वे, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे/प्रशांत सोलंकी, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, मिचेल सैंटनर, राजवर्धन हंगरगेकर

लखनऊ: केएल राहुल कप्तान, काइल मायर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मार्कस स्टॉयनिस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, आयुष बडोनी/कृष्णप्पा गौतम, मार्क वुड, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई, आवेश खान

Open in app