RRvsCSK: राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई को 5 विकट से हराया, अंकतालिका में दूसरे नंबर पर पहुंची टीम

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से राजस्थान रॉयल्य को जीत के लिए 151 रनों का लक्ष्य का दिया गया था। जिसे राजस्थान ने आखिरी ओवर की दो गेंदें शेष रहते हुए 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 20, 2022 11:12 PM

Open in App
ठळक मुद्देराजस्थान रॉयल्य को जीत के लिए मिला था 151 रनों का लक्ष्य यशस्वी जैसवाल (59) और आर. अश्विन (40 नाबाद) ने दिलाई टीम को जीत

मुंबई: आईपीएल 2022 के 68वें मुकाबले में राजस्थान ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराकर अपना लीग चरण समाप्त किया है। इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में 18 अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से राजस्थान रॉयल्य को जीत के लिए 151 रनों का लक्ष्य का दिया गया था। जिसे राजस्थान ने आखिरी ओवर की दो गेंदें शेष रहते हुए 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

राजस्थान की ओर से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जैसवाल और आर अश्विन ने कमाल की बैटिंग की। दोनों ने अपनी टीम के लिए अच्छे रन बटोरे। जैसवाल ने 44 गेंदों का सामना करते हुए 1 छक्का और 8 चौके की मदद से 59 रनों की पारी खेली। जबकि रविंचंद्रन अश्विन ने नाबाद 40 रन बनाए। उन्होंने 23 गेंदों का सामना किया। जिसमें 2 चौके और 3 छक्के लगाए और अपनी टीम को जीत दिलवाई।   

इसके अलावा कप्तान संजू सैमसन के 15 और रियान पराग के नाबाद दस रनों का योगदान रहा। जबकि बटलर (2), देवदत्त (3) और हेटमायर (6) ने छुटपुट रनों का योगदान दिया। चेन्नई की ओर से प्रशांत सोलंकी ने दो विकेट लिए और सिमरजीत सिंह, मिचेल सेंटनर और मोइन अली को 1-1 विकेट हासिल हुआ। 

बता दें कि इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। टीम ने पहले बल्लेबीजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए थे। इसमें मोइन अली का सर्वाधिक 93 रनों का योगदान रहा था। उन्होंने 57 गेंदों का सामना किया और 13 चौके और 1 छक्का लगाया था। वहीं राजस्थान के ओबेड मकॉय और चहल ने अच्छी गेंदबाजी की थी। दोनों ने दो-दो विकेट लिए। मकॉय ने अपने 4 ओवरों में 20 तो चहल ने 26 रन लुटाए थे।

टॅग्स :आईपीएल 2022राजस्थान रॉयल्सचेन्नई सुपर किंग्स
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या