IPL 2022: हेजलवुड का 'चौका', बहन का दर्द भूल पटेल ने झटके 2 विकेट, बेंगलोर ने लखनऊ को 18 रन से हराया, अंक तालिका में दूसरे स्थान पर

IPL 2022: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कमाल का प्रदर्शन किया। जोश ने 4 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट निकाले। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 19, 2022 11:34 PM2022-04-19T23:34:32+5:302022-04-19T23:46:41+5:30

IPL 2022 Royal Challengers Bangalore won 18 runs RCB second spot Josh Hazlewood 4 over 25 runs 4 wickets Harshal Patel 2 wick sister dead | IPL 2022: हेजलवुड का 'चौका', बहन का दर्द भूल पटेल ने झटके 2 विकेट, बेंगलोर ने लखनऊ को 18 रन से हराया, अंक तालिका में दूसरे स्थान पर

जोश हेजलवुड ने कमाल का प्रदर्शन किया।

googleNewsNext
Highlights बेंगलोर अंत तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।कप्तान और सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसी चार रन से शतक से चूक गए।लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ छह विकेट पर 181 रन बनाए। 

IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स को 18 रन से हराया। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कमाल का प्रदर्शन किया। जोश ने 4 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट निकाले। हेजलवुड का बेस्ट प्रदर्शन है।

बेंगलोर अंत तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। कप्तान फाफ डु प्लेसी के बड़े अर्धशतक के बाद जोश हेजलवुड की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को यहां लखनऊ सुपर जाइंट्स को 18 रन से हराकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया।

बहन का दर्द भुला हर्षल पटेल ने 2 विकेट निकाले। हाल ही में बहन का निधन हुआ था। बेंगलोर की टीम ने कप्तान और सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसी के 96 रन की बदौलत खराब शुरुआत से उबरते हुए छह विकेट पर 181 रन बनाए जिसके जवाब में लखनऊ की टीम जोश हेजलवुड (25 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने आठ विकेट पर 163 रन ही बना सकी।

हर्षल पटेल ने 47 रन देकर दो जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने 11 रन देकर एक विकेट चटकाया। शाहबाज अहमद ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 25 रन दिए। लखनऊ की ओर से कृणाल पंड्या ने सर्वाधिक 42 रन बनाए।

लखनऊ के कप्तान लोकेश राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसे चमीरा ने सही साबित करते हुए पहले ओवर में ही सलामी बल्लेबाज अनुज रावत (04) और विराट कोहली (00) को लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजा। रावत ने मिड आफ पर राहुल को कैच थमाया जबकि कोहली पहली ही गेंद को प्वाइंट पर दीपक हुड्डा के हाथों में खेल गए। ग्लेन मैक्सवेल ने आते ही तेवर दिखाए और चमीरा के दूसरे ओवर में लगातार गेंदों पर दो चौके और एक छक्का मारा।

डु प्लेसी ने 64 गेंद में दो छक्के और 11 चौके जड़े तथा आईपीएल में अपने सर्वाधिक स्कोर की बराबरी करने के अलावा शाहबाज अहमद (26) के साथ उस समय पांचवें विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की जब टीम आठवें ओवर में 62 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद संकट में थी।

इस जीत से बेंगलोर की टीम के सात मैच में पांच जीत से 10 अंक हो गए हैं। गुजरात टाइटंस के भी 10 अंक हैं लेकिन बेहतर रन गति के कारण वह शीर्ष पर है। लखनऊ की टीम के सात मैच में आठ अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर चल रही है।

Open in app