Highlightsहर्षल शनिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के बाद बाहर हो गए।पिछले दो सत्र से हर्षल आरसीबी के लिये शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।मुंबई इंडियंस पर टीम की सात विकेट की जीत में दो विकेट चटकाये थे।
IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने अपनी बहन की दुखद मौत की खबर के बाद घर लौटने के लिए आईपीएल बायो बबल छोड़ दिया है। आरसीबी सूत्रों ने कहा कि हर्षल शनिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के बाद बाहर हो गए।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के बाद परिवार के सदस्य के निधन की खबर सुनने के बाद हर्षल बायो-बबल से बाहर हो गये। पिछले दो सत्र से हर्षल आरसीबी के लिये शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्होंने मुंबई इंडियंस पर टीम की सात विकेट की जीत में दो विकेट चटकाये थे।
आईपीएल के सूत्र ने कहा, ‘दुर्भाग्य से, हर्षल को अपनी बहन के निधन के कारण बायो-बबल छोड़ना पड़ा। उन्होंने पुणे से मुंबई के लिये टीम बस नहीं ली। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह 12 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अगले मैच से पहले बबल से जुड़ेंगे।’ पिछले साल पदार्पण के बाद 31 वर्षीय हर्षल ने आठ टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं।
आरसीबी के लिए यह एक बड़ा झटका है, क्योंकि 2021 सीज़न में हर्षल पटेल आईपीएल के प्रमुख विकेट लेने वाले गेंदबाज थे और उन्होंने 32 विकेट लिए थे। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने पिछले मैच में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और 23 रन देकर दो विकेट लिए।