IPL 2022: 'अप्रैल 23' ने फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को डराया, 2017 में 49 और 2022 में 68 पर OUT, जानें क्या है संबंध

IPL 2022: मार्को जेनसेन ने चार ओवर में 25 रन देकर जबकि नटराजन ने तीन ओवर में 10 रन देकर तीन-तीन विकेट झटके। जगदीश सुचित ने 12 रन देकर दो जबकि भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक को एक-एक सफलता मिली।

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 23, 2022 10:45 PM

Open in App
ठळक मुद्देहेजलवुड और हर्षल पटेल के खिलाफ दो-दो चौके जड़े।विलियमसन ने लगातार सातवीं बार टॉस जीता।अभिषेक और विलियमसन ने 64 रन की साझेदारी की।

IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के बीच मुकाबला आज (23 अप्रैल) खेला गया। आरसीबी की टीम 16.1 ओवर में 68 पर ऑल आउट हो गई। यह मौजूदा सत्र का सबसे कम जबकि आईपीएल इतिहास का छठा सबसे छोटा स्कोर है।

आरसीबी का भी यह दूसरा सबसे छोटा स्कोर है। टीम ने ठीक पांच साल पहले (23 अप्रैल 2017) कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 49 रन बनाये थे। सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की पारी को महज 68 रन पर समेटने के बाद नौ विकेट की शानदार जीत दर्ज की।

हैदराबाद ने जीत के लिए मिले 69 रन के लक्ष्य को महज आठ ओवर मे एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करने वाली कप्तान केन विलियमसन की टीम की यह लगातार पांचवी जीत है। टीम सात मैचों में पांच जीत से 10 अंक के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गयी। आरसीबी की टीम चौथे स्थान पर बनी हुई है।

आईपीएल में सबसे कम स्कोरः 

49 आरसीबी बनाम केकेआर कोलकाता 2017

58 आरआर बनाम आरसीबी केप टाउन 2009

66 डीसी बनाम एमआई दिल्ली 2017

67 डीसी बनाम पीबीकेएस मोहाली 2017

67 केकेआर बनाम एमआई मुंबई डब्ल्यूएस 2008

68 आरसीबी बनाम एसआरएच मुंबई बीएस 2022।

आरसीबी के सिर्फ दो बल्लेबाज दहाई के अंकड़े में रन बना सके। सुयस प्रभुदेसाई ने 15 और ग्लेन मैक्सवेल ने 12 रन का योगदान दिया। हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने छोटे लक्ष्य का पीछा बेखौफ बल्लेबाजी से किया। उन्होंने 28 गेंद में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 47 रन बनाये। विलियमसन 16, जबकि छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाने वाले राहुल त्रिपाठी सात रन पर नाबाद रहे।

 

टॅग्स :आईपीएल 2022विराट कोहलीफाफ डु प्लेसिसरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरसनराइजर्स हैदराबाद
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या