IPL 2022: आईपीएल सत्र का अंत जीत से, पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया, दोनों की प्लेऑफ उम्मीदें खत्म, आईपीएल में 1000 छक्के

IPL 2022: पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग के आखिरी लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया। सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स दोनों की प्लेऑफ उम्मीदें खत्म हो चुकी थीं। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 22, 2022 11:02 PM

Open in App
ठळक मुद्देरॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने शीर्ष पर चल रही गुजरात टाइटंस को हरा दिया था। पंजाब की टीम छठे स्थान पर पहुंच गई। टीम ने 14 मैच खेलते हुए 7 जीत और 7 हार के साथ अंत किया। 

IPL 2022: पंजाब किंग्स के गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने बेहद अनुशासित प्रदर्शन किया। पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग के आखिरी लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया। सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स दोनों की प्लेऑफ उम्मीदें खत्म हो चुकी थीं। 

दोनों टीमें तब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गयी थीं, जब गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने शीर्ष पर चल रही गुजरात टाइटंस को हरा दिया था। पंजाब की टीम छठे स्थान पर पहुंच गई। टीम ने 14 मैच खेलते हुए 7 जीत और 7 हार के साथ अंत किया। लियाम लिविंगस्टोन ने इस सत्र का 1000 छक्के मारा। 

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 14 मैच में 6 जीत और 8 हार के साथ अंत किया। पंजाब ने हैदराबाद को रविवार को आठ विकेट पर 157 रन पर रोक दिया। अर्शदीप सिंह ने भारतीय टीम में चयन का जश्न किफायती गेंदबाजी के साथ मनाते हुए चार ओवर में सिर्फ 25 रन दिये।

वहीं हरप्रीत बरार ने चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट लिये। उन्होंने प्रियम गर्ग, राहुल त्रिपाठी और एडेन मार्कराम को पवेलियन भेजा। चार क्वालीफायर टीमें तय हो चुकी हैं लिहाजा यह मैच औपचारिकता मात्र बचा है। सनराइजर्स की टीम काफी थकी हुई नजर आई और खिलाड़ियों में प्रेरणा का अभाव साफ दिखा।

सनराइजर्स के लिये इस सत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर अच्छी शुरुआत की लेकिन उसे बड़ी पारी में नहीं बदल सके। उन्होंने 32 गेंद में 43 रन बनाये। त्रिपाठी ने इस सत्र में 400 रन पूरे किये लेकिन 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए । भारतीय टीम में नहीं चुने जाने की टीस कहीं न कहीं उनके प्रदर्शन पर हावी थी और वह खुलकर स्ट्रोक्स भी नहीं खेल सके।

रोमारियो शेफर्ड ने 15 गेंद में नाबाद 26 और वाशिंगटन सुंदर ने 19 गेंद में 25 रन बनाकर सनराइजर्स को 150 रन के पार पहुंचाया। दोनों ने 4 . 5 ओवर में छठे विकेट के लिये 58 रन की साझेदारी की। आखिरी चार ओवर में 50 से अधिक रन बने।

नाथन एलिस ने चार ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट लिये लेकिन आखिरी ओवरों में महंगे साबित हुए। एलिस ने लगातार दो गेंदों पर विकेट चटकाये लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें हैट्रिक नहीं लेने दी। वह अगली गेंद पर हालांकि रन आउट हो गए। 

टॅग्स :आईपीएल 2022पंजाब किंग्ससनराइजर्स हैदराबादIPLमयंक अग्रवालकेन विलियम्सनभुवनेश्वर कुमार
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या