IPL 2022: पंजाब किंग्स की चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 11 रनों से जीत, इस सीजन में सीएसके की 7वीं हार

पंजाब द्वारा दिए गए 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम चेन्नई सुपर किंग्स निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन ही बना सकी।

By रुस्तम राणा | Published: April 25, 2022 11:28 PM

Open in App
ठळक मुद्देचेन्नई सुपर किंग्स निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन ही बना सकीचेन्नई की ओर से अंबाती रायडु ने सर्वाधिक 78 रन बनाए थे

PBKS vs CSK:आईपीएल 2022 के 38वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 11 रनों से जीत दर्ज की है। पंजाब द्वारा दिए गए 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम चेन्नई सुपर किंग्स निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन ही बना सकी।

चेन्नई की ओर से अंबाती रायडु ने सर्वाधिक 78 रन बनाए। उन्होंने 39 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में 7 चौके और छह छक्के लगाए। अंबाती के अलावा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने 30 रनों की पारी खेली। उनके अलावा टीम के अन्य बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया।

ओपनर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (1) के जल्दी आउट होने के बाद टीम का मध्यक्रम लड़खड़ा गया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मिचेल सेंटनर 15 गेंदों का सामना कर केवल 9 रनों का योगदान दिया। यहां टीम बेहद दबाव में दिखी।

इसके बाद शुभम दूबे भी 8 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। लेकिन जब अंबाती रायडू आए तो उन्होंने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया और चारो तरफ अपने बल्ले से रन बटोरे। लेकिन रबाडा ने उन्हें आउट कर पंजाब को एक बड़ी कामयाबी दिलाई। वहीं धोनी 12 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान रविंद्र जड़ेजा (21) और प्रिटोरियस (1) बनाकर नाबाद रहे। 

वहीं पंजाब की ओर से कगिसो रबाडा और ऋषि धवन ने 2-2 विकेट लिए। जबकि संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह को एक-एक मिला। बता दें कि पंजाब ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 188 रनों का लक्ष्य रखा था।

पंजाब ने 4 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए थे जिसमें सलामी बल्लेबाज शिखर धवन सर्वाधिक 88 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 2 छक्के और 9 चौके लगाए थे। इसके अलावा भनुका राजपक्षे ने भी बढ़िया बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 32 गेंदों में 42 रनों का योगदान दिया था।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर चेन्नई के कप्तान रविंद्र जडेजा ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था। 

टॅग्स :आईपीएल 2022चेन्नई सुपर किंग्सपंजाब किंग्स
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या