IPL 2022: 26 मार्च से आईपीएल, धोनी को बड़ा झटका, 14 करोड़ में बिके तेज गेंदबाज बाहर!, जानें कारण

IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर को कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान चोट लगी थी।

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 02, 2022 8:58 PM

Open in App
ठळक मुद्देचाहर को चेन्नई फ्रेंचाइजी ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा था।आईपीएल नीलामी में सबसे मंहगे खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर है।श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से भी बाहर हो गए थे।

IPL 2022: गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोट (दायें क्वाड्रीसैप्स) के कारण आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आधे सत्र में नहीं खेल पायेंगे। सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा था। 

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को एक अलग रणनीति अपनानी होगी। टीम के पास भारतीय गेंदबाजी विभाग में केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, राजवर्धन हैंगरगेकर, मुकेश चौधरी और सिमरजीत सिंह जैसे खिलाड़ी हैं। डेथ ओवर में कमाल की गेंदबाजी करते हैं।

बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के सूत्रों के अनुसार चाहर के आठ हफ्तों तक खेल से बाहर रहने की संभावना है। आईपीएल 2022 26 मार्च से शुरू हो रहा है और चेन्नई सुपर किंग्स बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से अंतिम रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है, जहां यह तेज गेंदबाज चोट से उबरने की प्रक्रिया में है।

कोलकाता में 20 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम टी20 में खेलते हुए उनकी दायीं जांघ के अगले हिस्से में चोट लगी जिसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से भी बाहर कर दिया गया जिसमें भारत ने 3-0 से जीत दर्ज की। चाहर का अंतरराष्ट्रीय करियर अभी काफी छोटा ही है जिसमें उन्होंने सात वनडे और टी20 मैच खेले हैं और उन्होंने इनमें क्रमश: 10 और 26 विकेट झटके हैं।

टॅग्स :आईपीएल 2022आईपीएल ऑक्शनएमएस धोनीदीपक चाहरचेन्नई सुपर किंग्स
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या