IPL 2022: 74 मैच, 25 प्रतिशत दर्शक ही स्टेडियम में बैठकर मैच देखेंगे, सबसे कम 800 रुपये की टिकट, पहले मैच में सीएसके के सामने केकेआर

IPL 2022: मुंबई और इसकी पांच बार की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) विजेता फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट की अन्य नौ प्रतिद्वंद्वी टीमों का स्वागत शहर में रंग बिरंगे बिलबोर्ड लगाकर कर रही है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 23, 2022 16:01 IST2022-03-23T16:00:17+5:302022-03-23T16:01:29+5:30

IPL 2022 matches 74 , 25 percent fams sit stadium watch match lowest ticket Rs 800, KKR CSK first match | IPL 2022: 74 मैच, 25 प्रतिशत दर्शक ही स्टेडियम में बैठकर मैच देखेंगे, सबसे कम 800 रुपये की टिकट, पहले मैच में सीएसके के सामने केकेआर

आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट और टिकटों का विशेष अधिकार हासिल करने वाले बुकमाइशो पर शुरू हो गयी है।

Highlightsटीम के लिये ‘वेलकमदिलखोलके’ बिलबोर्ड तैयार किए गए हैं।आईपीएल प्रशंसकों का स्टेडियम में फिर से स्वागत करेगा।लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के जुड़ने से इस सत्र में कुल 74 मैच होंगे।

IPL 2022: मुंबई में शनिवार से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में इस सत्र में दर्शक स्टेडियम में बैठकर मैचों का आनंद ले पाएंगे, जिसके लिये टिकटों की बिक्री बुधवार से शुरू हो गयी है। आयोजकों ने बताया कि स्टेडियम की कुल क्षमता के 25 प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति मिल गयी है।

मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2022 के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगा। आईपीएल की विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘यह मैच एक महत्वपूर्ण अवसर होगा क्योंकि महामारी के कारण संक्षिप्त अंतराल के बाद आईपीएल प्रशंसकों का स्टेडियम में फिर से स्वागत करेगा।’’

विज्ञप्ति के अनुसार ‘‘मुंबई, नवी मुंबई और पुणे के स्टेडियमों में मैच खेले जाएंगे, जिसमें कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार स्टेडियम की क्षमता के 25 प्रतिशत दर्शक स्टेडियम में बैठकर मैच देख पाएंगे।’’ आईपीएल में दो नयी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के जुड़ने से इस सत्र में कुल 74 मैच होंगे।

लीग चरण के लिये टिकटों की ऑनलाइन बिक्री बुधवार से आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट और टिकटों का विशेष अधिकार हासिल करने वाले बुकमाइशो पर शुरू हो गयी है। सबसे कम कीमत की टिकट 800 रुपये की है। 

Open in app