IPL 2022: अंतिम दो गेंद और 12 रन और तेवतिया ने गुजरात को ऐसे दिलाई जीत, जानें कप्तान पंड्या क्या बोले

IPL 2022: गुजरात के लिए स्टार लेग स्पिनर राशिद ने 22 रन देकर तीन जबकि अपना पहला मैच खेल रहे तेज गेंदबाज दर्शन नालकंडे ने 37 रन देकर दो विकेट लिये।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 09, 2022 2:55 PM

Open in App
ठळक मुद्देशुभमन गिल ने 59 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 96 रन बनाये।गुजरात को आखिरी ओवर में 19 रन चाहिए थे।गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या ने प्रशंसा की।

IPL 2022: शुभमन गिल ने 96 रन की आकर्षक पारी खेली लेकिन वह राहुल तेवतिया थे, जिन्होंने आखिरी दो गेंदों पर छक्के जड़कर गुजरात टाइटन्स को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पंजाब किंग्स पर छह विकेट से रोमांचक जीत दिलायी। गुजरात को आखिरी ओवर में 19 रन चाहिए थे।

हार्दिक पंड्या (18 गेंदों पर 27 रन) रन आउट हो गये और टीम को अंतिम दो गेंदों पर 12 रन की जरूरत थी। तेवतिया (तीन गेंदों पर नाबाद 13) ने ओडियन स्मिथ पर डीप मिडिवकेट और लांग आन पर छक्के जड़े जिससे गुजरात ने चार विकेट पर 190 रन बनाकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या ने पंजाब किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच में टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले ऑलराउंडर राहुल तेवतिया की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने दबाव में लंबे शॉट खेलकर बेहतरीन प्रदर्शन किया। गुजरात को आखिरी ओवर में 19 रन चाहिए थे।

ऐसे में तेवतिया ने ओडियन स्मिथ की अंतिम दो गेंदों पर छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलायी। पंड्या ने मैच के बाद कहा, ‘‘जिस तरह से मैच में उतार चढ़ाव आ रहे थे मैं तटस्थ बन गया था। तेवतिया की जितनी तारीफ की जाए कम है। क्रीज पर उतरते ही बड़े शॉट खेलना मुश्किल होता है तथा दबाव की परिस्थितियों में ऐसा करना बेहतरीन प्रदर्शन है।’’

पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने स्मिथ का बचाव करते हुए कि आखिरी ओवर में मैच किसी भी टीम के पक्ष में जा सकता था। अग्रवाल ने कहा, ‘‘यह कड़ा मैच था लेकिन हमने अच्छी चुनौती पेश की। हमने अच्छा स्कोर बनाया था। आखिरी ओवर में मैच किसी भी टीम के पक्ष में जा सकता था। हम पूरी तरह से ओडियन का समर्थन करते है। यह केवल क्रिकेट का एक मैच है।’’ शुभमन गिल को उनकी 96 रन की पारी के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया।

टॅग्स :आईपीएल 2022राहुल तेवतियाहार्दिक पंड्यागुजरात टाइटन्सपंजाब किंग्स
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या