IPL 2022: एक लाख दर्शकों के सामने खिताब जीतना अद्भुत, कोच गैरी ने बल्ले और गेंद के जौहर दिखाने वाले पंड्या की तारीफ की

IPL 2022: कप्तान हार्दिक पंड्या के हरफनमौला प्रदर्शन से गुजरात टाइटंस ने रविवार को फाइनल में राजस्थान रॉयल्स पर सात विकेट से एकतरफा जीत दर्ज करके अपने पहले ही सत्र में इंडियन प्रीमियर लीग खिताब अपने नाम कर लिया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 30, 2022 12:36 AM

Open in App
ठळक मुद्देएक लाख से अधिक दर्शकों की तालियों और शोर से नरेंद्र मोदी स्टेडियम गूंज उठा।रॉयल्स को नौ विकेट पर 130 के स्कोर पर रोक दिया। टाइटंस ने 11 गेंद और सात विकेट बाकी रहते मैच जीत लिया।

IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स पर सात विकेट से जीत के बाद अपने पहले ही सत्र में आईपीएल खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटंस के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन ने कहा कि एक लाख दर्शकों के सामने पदार्पण सत्र में खिताब अपने नाम करना अद्भुत है।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर एक लाख से अधिक दर्शकों के सामने हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टीम ने आईपीएल फाइनल जीता। भारतीय टीम के साथ विश्व कप 2011 जीत चुके कर्स्टन ने कहा ,‘‘ नीलामी में टीम संतुलन और गहराई की तलाश रहती है लेकिन सबसे महत्वपूर्ण था हरफनमौलाओं का चयन।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमारी गेंदबाजी पूरे टूर्नामेंट में मजबूत थी और आखिर में तो एक अतिरिक्त गेंदबाज के साथ उतरे ।’’ उन्होंने फाइनल में बल्ले और गेंद के जौहर दिखाने वाले पंड्या की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ हार्दिक बहुत विनम्र और सीखने को लालायित रहता है।

उसने उम्दा बल्लेबाजी की और जिम्मेदारी लेकर खेला जबकि आईपीएल में उसका यह रूप हमने अभी तक नहीं देखा था।’’ उन्होंने कोच आशीष नेहरा की तारीफ करते हुए कहा ,‘आशीष के साथ काम करने में मजा आया। वह रणनीति बनाने में बहुत अच्छा है।’

टॅग्स :आईपीएल 2022गुजरात टाइटन्सगैरी कर्स्टनहार्दिक पंड्याआशीष नेहरा
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या