IPL 2022: हार्दिक ने टॉस जीता, प्लेऑफ पर गुजरात की नजर, 16 अंक के साथ नंबर एक, पंजाब से टक्कर, जानें क्या है प्लेइंग इलेवन

IPL 2022: पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल, जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन और लियाम लिविंगस्टोन ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है। अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी।

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 3, 2022 07:05 PM2022-05-03T19:05:22+5:302022-05-03T19:24:30+5:30

IPL 2022 GT vs PBKS Gujarat Titans won toss opted bat poinr table 16 hardik pandya bcci punjab | IPL 2022: हार्दिक ने टॉस जीता, प्लेऑफ पर गुजरात की नजर, 16 अंक के साथ नंबर एक, पंजाब से टक्कर, जानें क्या है प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में धमाकेदार प्रदर्शन किया है।

googleNewsNext
Highlightsतेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने ही लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है।कप्तान हार्दिक पंड्या ने अब तक कुल 308 रन बनाये हैं।गुजरात की टीम में विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने मैथ्यू वेड की जगह अच्छी तरह से संभाली है।

IPL 2022: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। गुजरात टाइटंस की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। टीम की नजर प्लेऑफ पर है।

हार्दिक पंड्या की टीम 9 मैच में 8 में जीत दर्ज की है। एकमात्र हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। दोनों टीम ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।

पंजाब किंग्स की टीम आठवें स्थान पर है। 9 मैच में 4 जीत और 5 हार के साथ तालिका में काफी नीचे है। विपरीत परिस्थितियों में वापसी करने वाली गुजरात टाइटंस की टीम की निगाह प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने पर रहेगी। पहली बार आईपीएल में भाग ले रही गुजरात की टीम को अब तक हराना आसान नहीं रहा है।

उसने नौ में से आठ मैच जीते हैं और लगातार छठी जीत दर्ज करने से वह प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन जाएगी। गुजरात के इस शानदार प्रदर्शन का कारण विपरीत परिस्थितियों में भी दमदार वापसी करना है। राहुल तेवतिया, डेविड मिलर, राशिद खान हों या कप्तान हार्दिक पंड्या, इन सभी ने अब तक टूर्नामेंट में मैच विजेता प्रदर्शन किया है।

पिछली बार जब गुजरात और पंजाब का सामना हुआ था तो तेवतिया ने आखिरी दो गेंदों पर छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलायी थी। पंजाब अब अनुकूल परिणाम की उम्मीद कर रहा होगा। इसके अलावा वह नहीं चाहेगा कि मैच पिछली बार की तरह अंतिम गेंद तक पहुंचे। पंजाब की टीम के प्रदर्शन में फिर से निरंतरता का अभाव रहा है तथा उसे अब तक नौ मैचों में से पांच में हार मिली है।

टीम इस प्रकार हैं:

गुजरात टाइटन्स: रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी।

पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा।

Open in app