IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, सलामी बल्लेबाज आईपीएल से बाहर, सहायक कोच ने किया खुलासा

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को तेज बुखार के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनका कोविड-19 परीक्षण नेगेटिव आया था।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 12, 2022 21:49 IST2022-05-12T21:48:18+5:302022-05-12T21:49:17+5:30

IPL 2022 Delhi Capitals opener Prithvi Shaw out ipl assistant coach Shane Watson said suffering fever past two weeks | IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, सलामी बल्लेबाज आईपीएल से बाहर, सहायक कोच ने किया खुलासा

सहायक कोच शेन वाटसन ने गुरुवार को कहा कि ‘उन्हें पिछले दो हफ्तों से बुखार आ रहा है’।

Highlightsदिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने भी कहा था कि शॉ को टाइफाइड हो गया है। अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वाटसन ने ‘ग्रेड क्रिकेटर’ से कहा, ‘मुझे नहीं पता कि जांच में क्या पता चला है।’

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के टीम के अगले दो लीग मैचों में उपलब्ध होने की संभावना नहीं है क्योंकि सहायक कोच शेन वाटसन ने गुरुवार को कहा कि ‘उन्हें पिछले दो हफ्तों से बुखार आ रहा है’।

शॉ टीम के पिछले तीन मैचों में नहीं खेल पाये हैं और कप्तान ऋषभ पंत ने भी कहा था कि शॉ को टाइफाइड हो गया है। शॉ को बुखार था और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह एक मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में खेले थे। वाटसन ने ‘ग्रेड क्रिकेटर’ से कहा, ‘मुझे नहीं पता कि जांच में क्या पता चला है।’

उन्होंने कहा, ‘लेकिन उसे पिछले दो हफ्तों से बुखार था इसलिए इसके कारण का पता करना था कि उन्हें क्या हुआ है।’ वाटसन ने कहा, ‘उनका नहीं खेलना हमारा नुकसान होगा। उम्मीद करता हूं कि वह जल्द ही स्वस्थ हो जायें लेकिन दुर्भाग्य से वह हमारे अंतिम दो मैचों तक फिट नहीं हो सकेंगे।’ 

Open in app