IPL 2021: आरसीबी कोच माइक हेसन ने हार पर कहा- विराट कोहली और टीम पर असर नहीं, वापसी करेंगे

IPL 2021: विराट कोहली ने आरसीबी की कप्तानी छोड़ने की घोषणा करने से दो दिन पहले अगले महीने होने वाले विश्व कप के बाद भारत की टी20 कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 21, 2021 2:14 PM

Open in App
ठळक मुद्देआरसीबी को केकेआर के हाथों नौ विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। हेसन ने कहा कि जितना जल्दी हो सके घोषणा करना महत्वपूर्ण था।टीम पर भरोसा है। हम जल्द ही बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के मुख्य कोच माइक हेसन ने कहा कि विराट कोहली का वर्तमान सत्र के बाद इस आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) फ्रेंचाइजी की कप्तानी छोड़ने के फैसले का कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ टीम के प्रदर्शन पर किसी तरह का असर नहीं पड़ा।

आरसीबी को केकेआर के हाथों नौ विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। इससे एक दिन पहले कोहली ने वर्तमान सत्र के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की थी। हेसन ने कहा कि जितना जल्दी हो सके घोषणा करना महत्वपूर्ण था।

उन्होंने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘नहीं मैं ऐसा नहीं मानता। ऐसी किसी भी चीज को जल्दी दूर करना महत्वपूर्ण होता है जिससे आपका ध्यान बंटता हो। इसलिए हमने जल्द से जल्द घोषणा करने को लेकर बात की और सभी खिलाड़ी इससे अवगत थे।’’

हेसन ने कहा, ‘‘लेकिन इसका वास्तव में टीम के आज के प्रदर्शन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। हमने वैसी बल्लेबाजी नहीं की जैसी हमें करनी चाहिए थी। हमने परिस्थितियों से सामंजस्य नहीं बिठाया, हमने लगातार विकेट गंवाये। हमने ऐसा कुछ भी नहीं किया जो एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में करना चाहिए था। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मुझे अब भी इस टीम पर भरोसा है। हम जल्द ही बेहतर प्रदर्शन करेंगे। ’’ कोहली ने आरसीबी की कप्तानी छोड़ने की घोषणा करने से दो दिन पहले अगले महीने होने वाले विश्व कप के बाद भारत की टी20 कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। 

टॅग्स :IPLरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरविराट कोहलीVirat Kohli
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या