पंजाब किंग्स के कोच अनिल कुंबले बोले-किरोन पोलार्ड की याद दिलाते हैं शाहरुख खान

IPL 2021:  पंजाब किंग्स की टीम ने अनकैप्ड शाहरुख को इस साल 5.5 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा है.

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 6, 2021 19:27 IST

Open in App
ठळक मुद्देजब मैं मुंबई इंडियंस की टीम के साथ था, पोलार्ड नेट्स में काफी खतरनाक नजर आते थे. नेट्स में थोड़ी-बहुत गेंदबाजी करता था.मैं उनको कहता था कि वो सीधा शॉट न खेलें.

IPL 2021: पंजाब किंग्स के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने टीम के बल्लेबाज शाहरुख खान की तुलना मुंबई इंडियंस के धांसू खिलाड़ी किरोन पोलार्ड से की है.

कोच ने कहा है कि वह नेट में शाहरुख को गेंदबाजी नहीं करते. पंजाब किंग्स की टीम ने अनकैप्ड शाहरुख को इस साल 5.5 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा है. कुंबले ने कहा, '' जब मैं मुंबई इंडियंस की टीम के साथ था, पोलार्ड नेट्स में काफी खतरनाक नजर आते थे. मैं भी उनको नेट्स में थोड़ी-बहुत गेंदबाजी करता था.

मैं उनको कहता था कि वो सीधा शॉट न खेलें. यहां तो मैं अब इस चीज की कोशिश भी नहीं कर रहा क्योंकि पहले मेरी उम्र अब कहीं ज्यादा हो चुकी है. अब मेरा शरीर गेंदबाजी करने के लिए और इजाजत नहीं देता. इसी वजह से मैं शाहरुख के सामने गेंदबाजी नहीं करता.'

शाहरुख ने नीलामी के बाद कहा था, 'नीलामी 3 बजे के आसपास शुरू हुई थी और मैं होल्कर स्टेडियम में अभ्यास कर रहा था. मैंने फिजियो से कहा था कि कृपया मुझे बता दीजिएगा जब मेरा नाम आए. नाम नहीं आया तो मैं आराम से बल्लेबाजी करता रहा. अभ्यास खत्म होने के बाद बस में जाकर पहली सीट पर बैठ गया. तभी मेरा नाम आया.'

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल 2021अनिल कुंबलेमुंबई इंडियंसपंजाब किंग्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या