IPL 2021 Eliminator: विराट कोहली ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी, जानें प्लेइंग 11 में कौन-कौन

IPL 2021 Eliminator: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) एलिमिनेटर में पूर्व चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का सामना कर रहा है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 11, 2021 7:21 PM

Open in App
ठळक मुद्देविराट कोहली के रणनीतिक कौशल और इयोन मोर्गन के धैर्य की भी कड़ी परीक्षा होगी। कोहली की अगुवाई में आरसीबी 2016 में फाइनल में पहुंचा था।कोहली खिताब के साथ कप्तानी से शानदार विदाई लेना चाहेंगे।

IPL 2021 Eliminator: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराय कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 

रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में सोमवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दोनों टीमों नें अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) एलिमिनेटर में पूर्व चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का सामना कर रहा है। विराट कोहली के रणनीतिक कौशल और इयोन मोर्गन के धैर्य की भी कड़ी परीक्षा होगी।

इस सत्र के बाद कप्तानी छोड़ने का फैसला कर चुके कोहली की अगुवाई में आरसीबी 2016 में फाइनल में पहुंचा था। इसके अलावा उनके नेतृत्व में टीम 2015 और 2020 में भी प्लेऑफ में पहुंची थी और अब कोहली खिताब के साथ कप्तानी से शानदार विदाई लेना चाहेंगे।

मोर्गन के सामने केकेआर की खोयी प्रतिष्ठा फिर से हासिल करने की चुनौती है। टीम ने 2012 से 2014 के बीच तीन साल के अंदर गौतम गंभीर की अगुवाई में दो बार खिताब जीता था। कागजों पर यह दो ऐसी टीमों के बीच मुकाबला है जो समान रूप से मजबूत हैं लेकिन आंकड़ों के लिहाज से केकेआर का पलड़ा थोड़ा भारी है। उसने दोनों टीमों के बीच खेले गये 28 मैचों में से 15 में जीत दर्ज की है।

टीमें इस प्रकार हैं:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, डैन क्रिश्चियन, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, जॉर्ज गार्टन, युजवेंद्र चहल, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल, केएस भरत, एबी डिविलियर्स।

कोलकाता नाइट राइडर्स: इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, वरुण चक्रवर्ती, शाकिब अल हसन, सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी 

मैच शाम सात बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

टॅग्स :आईपीएल 2021IPLरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरकोलकाता नाइट राइडर्सविराट कोहली
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या