IPL 2021: देवदत्त पडिक्कल का धमाका, जड़ा शतक, 51 गेंद और 100 रन, 11 चौके और 6 छक्के मारे

IPL 2021: बीस साल के देवदत्त पडिक्कल पिछले सत्र में आसीबी के शीर्ष स्कोरर थे। उन्होंने 15 मैचों में 473 रन बनाये थे।

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 22, 2021 10:51 PM

Open in App
ठळक मुद्देआईपीएल के अपने पहले सत्र में 400 से अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे।राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी एक समस्या बनी हुई थी जो इस मैच में भी जारी रही।रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने गुरुवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में 21 गेंद रहते राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट करारी शिकस्त देकर चौथी जीत दर्ज की।

IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने इतिहास रच दिया। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के बाद शतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं।

देवदत्त पडिक्कल आईपीएल 2021 में शतक जड़ दिया। मात्र 51 गेंद में 100 रन पूरे किए। 11 चौके और 6 छक्के जड़ दिए। वाह देवदत्त, शानदार। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर  के युवा ओपनर ने अपना पहला IPL शतक जमा दिया है।

17वें ओवर की पहली गेंद पर पडिक्कल ने खूबसूरत एक्सट्रा कवर ड्राइव जमाया और 4 रन बटोरकर अपना पहला शानदार शतक पूरा कर लिया। ये सीजन में ये सिर्फ दूसरा और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की ओर से पहला शतक है। पडिक्कल ने सिर्फ 51 गेंदों में 11 चौकों और 6 छक्कों की मदद से शानदार शतक जमाया। 52 गेंद खेलकर 101 रन बनाए। विराट कोहली ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी की। संजू सैमसन ने इस सीजन का पहला शतक बनाया था। 

पडीक्कल का यह आईपीएल में पहला शतक है जिसके लिये उन्होंने 52 गेंदों का सामना किया और इसमें 11 चौके और छह छक्के लगाये। वह आईपीएल में सैकड़ा लगाने वाले तीसरे युवा बल्लेबाज हैं। लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए वह ऐसा करने वाले सबसे युवा हैं। इस प्रदर्शन के लिये इस 20 वर्षीय खिलाड़ी को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। साथ ही यह आरसीबी के लिये 14वां शतक था जो किसी भी आईपीएल फ्रेंचाइजी के सबसे ज्यादा शतक भी हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने गुरुवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में 21 गेंद रहते राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट करारी शिकस्त देकर चौथी जीत दर्ज की। लगातार तीन मैचों में जीत से आत्मविश्वास से भरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के गेंदबाजों ने कप्तान विराट कोहली के टॉस जीतकर गेंदबाजी करने के फैसले को सही साबित करते हुए शुरुआत में विकेट झटके।

उसके लिये मोहम्मद सिराज ने 27 रन देकर तीन विकेट चटकाये जबकि हर्षल पटेल ने अंतिम ओवर में दो विकेट से 47 रन देकर कुल तीन विकेट हासिल किये। काइल जैमीसन, केन रिचर्डसन और वाशिंगटन सुंदर को एक एक विकेट मिला। राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी एक समस्या बनी हुई थी जो इस मैच में भी जारी रही।

टॅग्स :आईपीएल 2021इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)देवदत्त पड्डिकलविराट कोहलीरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या