IPL 2021: डेविड वॉर्नर की सनराइजर्स हैदराबाद से छुट्टी, नहीं खेलेंगे इस सीजन में टीम के लिए अब कोई मैच!

डेविड वार्नर ने इस साल सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 8 मैच खेले हैं और उनके बल्ले से केवल 195 रन निकले हैं। इसमें दो अर्धशतक हैं जो उन्होंने भारत में हुए पहले चरण के दौरान लगाए थे।

By विनीत कुमार | Published: September 28, 2021 11:27 AM

Open in App
ठळक मुद्देसनराइजर्स हैदराबाद के सोमवार के मैच में नहीं खेले थे डेविड वॉर्नर, इसके बाद शुरू हुई अटकलें।डेविड वार्नर अब इस सीजन में संभवत: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए और कोई मैच नहीं खेलेंगे।सनराइजर्स का प्रदर्शन इस साल निराशाजनक रहा है और टीम को केवल दो जीत मिली है।

दुबई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर के लिए मौजूदा सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। इस बीच ऐसी भी खबरें हैं कि बाएं हाथ के बल्लेबाज वार्नर अब संभवत: इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सोमवार को जीत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कोच ट्रेवर बेलिस ने पुष्टि की कि टीम प्रबंधन अब प्लेइंग-11 में नए खिलाड़ियों को मौका देने पर विचार कर रहा है। सनराइजर्स के लिए ये सीजन भी खराब गुजरा है और टीम केवल दो जीत दर्ज कर सकी है। ऐसे में उसके प्लेऑफ में पहुंचने की कोई उम्मीद नहीं है। कोच बेलिस ने कहा, 'हम फाइनल में जगह नहीं बना सकते हैं इसलिए हमने फैसला किया है कि युवा खिलाड़ी भी मैचों का अनुभव करें। हमने इसलिए ये फैसला लिया। वह (वॉर्नर) केवल अकेले अनुभवी खिलाड़ी नहीं थे जिसे हमने होटल में छोड़ा है।'

कोच ने आगे कहा, 'हमारे पास कई युवा खिलाड़ी हैं जो मैदान पर नहीं उतरे हैं। रिजर्व के रूप में भी, हम उन्हें मौका देना चाहते हैं। ऐसा अभी कुछ और मौचों के लिए जारी रह सकता है। हम नहीं जानते।'

डेविड वॉर्नर पर क्या बोले कोच?

वॉर्नर के बारे में आगे बताते हुए बेलिस ने कहा, 'हमें एक या दो दिन में बैठना होगा और एक टीम चुननी होगी और 18 खिलाड़ियों का एक दल चुनना होगा। बस यही तरीका है। डेविड स्पष्ट रूप से होटल में मैच देख रहे हैं और टीम का समर्थन कर रहे हैं। हम सब एक साथ हैं।'

कोच ने वार्नर के भविष्य पर कहा, 'निश्चित रूप से इस पर चर्चा नहीं की गई है। यह कुछ ऐसा है कि यह एक बड़ी नीलामी से पहले का आखिरी साल है। इन फैसलों पर आगे बात होगी। वह कई सालों से हैदराबाद सनराइजर्स के लिए योगदान करते रहे हैं। उन्होंने जितने रन बनाए हैं, उससे उनका बहुत सम्मान है। मुझे यकीन है कि आईपीएल के लिए अभी उनके पास बहुत अधिक रन हैं।'

टॅग्स :आईपीएल 2021सनराइजर्स हैदराबादIPLराजस्थान रॉयल्सडेविड वॉर्नर
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या