IPL Auction 2020: कब और कहां देख सकते हैं आईपीएल नीलामी, जानें ऑक्शन के बारे में सबकुछ

आईपीएल के 13वें सीजन के नीलामी के लिए 332 खिलाड़ियों को फाइनल किया गया है, जिनमें से 73 खिलाड़ी खरीदे जा सकते हैं।

By सुमित राय | Published: December 16, 2019 12:36 PM2019-12-16T12:36:58+5:302019-12-16T12:36:58+5:30

IPL 2020: When, where to watch and all you need to know about the auction | IPL Auction 2020: कब और कहां देख सकते हैं आईपीएल नीलामी, जानें ऑक्शन के बारे में सबकुछ

आईपीएल 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होगी।

googleNewsNext
Highlightsइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के लिए नीलामी 19 दिसंबर को होगी।सभी 8 टीमों के पास 73 खिलाड़ियों के लिए जगह खाली हैंनीलामी के लिए 332 खिलाड़ियों के नाम फाइनल किए गए हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के लिए नीलामी 19 दिसंबर को होगी। नीलामी के लिए 332 खिलाड़ियों के नाम फाइनल किए गए हैं। अगले साल होने वाले आईपीएल के लिए सभी 8 टीमों के पास 73 खिलाड़ियों के लिए जगह खाली हैं, जिसमें 29 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे। 

इससे पहले 971 खिलाड़ियों (713 भारतीय और 258 विदेशी खिलाड़ियों) ने कोलकाता में होने वाली नीलामी के लिए रजिस्टर्ड कराया था। हालांकि अब नीलामी के लिए 332 खिलाड़ियों को ही शॉर्टलिस्ट किया गया है। जिनमें कुल 186 भारतीय खिलाड़ी, 143 विदेशी खिलाड़ी और एसोसिएट नेशंस के 3 खिलाड़ी शामिल हैं।

कहां होगी नीलामी ?

आईपीएल 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होगी। आमतौर पर नीलामी बेंगलुरु में आयोजित की जाती थी, लेकिन पिछली बार यह जयपुर में आयोजित की गई थी। इस साल आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने इसके लिए कोलकाता को चुना है। कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी का घरेलू मैदान है और नए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरा गांगुली का घरेलू मैदान है।

कब शुरू होगी नीलामी ?

आईपीएल के 13वें सीजन के लिए नीलामी की शुरुआत 19 दिसंबर को दोपहर 3.30 बजे से होगी।

किस चैनल पर देख सकते हैं नीलामी ?

आईपीएल के लिए नीलामी का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा।

मोबाइल पर कैसे देख पाएंगे नीलामी ?

आईपीएल नीलामी की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर भी की जाएगा।

इस बार आईपीएल नीलामी कौन कर रहा है?

एक दशक से अधिक समय तक आईपीएल के लिए नीलामी रिचर्ड मैडली ने किया था, लेकिन पिछले साल बीसीसीआई ने यह जिम्मेदारी ह्यूज एडम्स को दे दी थी और इस साल भी वहीं नीलामी कराएंगे।

नीलामी के लिए पर्स का क्या?

फ्रेंचाइजियों को आईपीएल 2019 के लिए 82 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे, जबकि 2020 सीजन के लिए प्रति टीम 85 करोड़ रुपये रखे गए हैं। यही नहीं, पिछले साल की नीलामी में बची हुई राशि के अलावा हर फ्रेंचाइजी नीलामी के दौरान अतिरिक्त 3 करोड़ रुपये का उपयोग कर सकती है।

इस बार किस टीम के पर्स में कितने पैसे ?

पंजाब की टीम के पास इस साल नीलामी में बोली लगाने के लिए सबसे ज्यादा 42.70 करोड़ रुपये मौजूद है। इस मामले में कोलकाता दूसरे नंबर पर है, जिसके पास 36.65 करोड़ रुपये बचे हुए हैं। राजस्थान के पास 28.90 करोड़, बैंगलोर के पास 27.90 करोड़, दिल्ली के पास 27.85 करोड़, हैदराबाद के पास 17 करोड़, चेन्नई के पास 14.60 करोड़ और सबसे कम मुंबई के पास 13.05 करोड़ रुपये हैं।

किस टीम के पास बचे हैं कितने खिलाड़ियों की जगह ?

नीलामी से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास सबसे ज्यादा स्लॉट खाली हैं। आरसीबी इस साल कुल 12 खिलाड़ियों को खरीद सकती है, जिसमें 6 भारतीय जबकि 6 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं। दिल्ली 11 खिलाड़ी (6 भारतीय और 5 विदेशी), केकेआर और राजस्थान 11-11 खिलाड़ी (7 भारतीय और 4 विदेशी), पंजाब 9 खिलाड़ी (5 भारतीय और 4 विदेशी), हैदराबाद और मुंबई 7 स्लॉट (5 भारतीय और 2 विदेशी), चेन्नई 5 खिलाड़ी (3 भारतीय और 2 विदेशी) खरीद सकती है।

Open in app