IPL 2020: विराट कोहली ने दुबई में होटल के कमरे से शुरू की ट्रेनिंग, आरसीबी ने शेयर की तस्वीर

Virat Kohli, RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने अपने कप्तान विराट कोहली की दुबई के होटल में क्वारंटाइन में ट्रेनिंग करते हुए तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 23, 2020 03:02 PM2020-08-23T15:02:49+5:302020-08-23T15:11:17+5:30

IPL 2020: Virat Kohli started training from hotel room in Dubai, RCB shares pic | IPL 2020: विराट कोहली ने दुबई में होटल के कमरे से शुरू की ट्रेनिंग, आरसीबी ने शेयर की तस्वीर

आरसीबी ने शेयर की दुबई में होटल के कमरे में ट्रेनिंग करते विराट कोहली की तस्वीर (PIC/RCB)

googleNewsNext

आरसीबी का भारतीय दल और कप्तान विराट कोहली आगामी आईपीएल 2020 सीजन के लिए दुबई पहुंच गए। इसके एक दिन बाद ही साउथ अफ्रीका के तीन स्टार खिलाड़ी एबी डिविलियर्स, क्रिस मॉरिस और डेल स्टेन भी टीम से जुड़ गए। 

टीम अब छह दिन तक होटल में क्वारंटाइन रहेगी, जहां उनका कोविड-19 टेस्ट होगा। लेकिन ये चीज भी कोहली को अपने होटल के कमरे में ट्रेनिंग शुरू करने से नहीं रोक पाई।

कोहली ने दुबई में होटल में ही शुरू की ट्रेनिंग

31 वर्षीय कोहली ने अपनी ट्रेनिंग की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'काम में लगे रहो।' आरसीबी ने भी कोहली की ये तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए लिखा, 'कप्तान कोहली के लिए कोई भी छुट्टी का दिन नहीं।'

आरसीबी की टीम अब तक एक बार भी आईपीएल नहीं जीती है, लेकिन वे तीन बार फाइनल में पहुंचे हैं। उनका पिछला सीजन बेहद खराब रहा था, और इस बार वे ट्रॉफी जीतते हुए चीजें बेहतर करना चाहेंगे। विदेशी धरती पर खेलने से उन्हें लाभ मिल सकता है।

दूसरी बार यूएई में हो रहा है आईपीएल का आयोजन

आईपीएल सीजन-13 के मैच 53 दिनों के दौरान तीन आयोजन स्थलों, शारजाह, अबू धाबी और दुबई में खेले जाएंगे। ये केवल दूसरी बार होगा जब आईपीएल का आयोजन यूएई में होगा। इससे पहले 2014 में भारत में आम चुनावों के दौरान आधे आईपीएल का आयोजन यूएई में हुआ था। इससे पहले 2009 में लोकसभा चुनावों की वजह से ही पूरे आईपीएल का आयोजन साउथ अफ्रीका में किया गया था।

इससे पहले आरसीबी के चेयरमैन संजीव चूड़ीवाला ने कहा, 'विराट भारतीय कप्तान हैं। और उनकी सबसे ज्यादा फैन-फॉलोइंग है। हम सब विराट को प्यार करते हैं और उनके साथ जुड़ना पसंद है। आरसीबी और आरसीबी मालिक के तौर पर, हमें बहुत गर्व है कि विराट हमसे जुड़े हैं।'

Open in app