IPL 2020: अगले हफ्ते से सीजन की शुरुआत, टीम की फिटनेस लेवल से खुश RCB कप्तान विराट कोहली

आईपीएल सीजन-13 की शरुआत 19 सितंबर से होने जा रही है, जिसके लिए कोहली एंड कंपनी ने कमर कस ली है...

By भाषा | Published: September 12, 2020 2:19 PM

Open in App

कोरोना वायरस महामारी के कारण पांच महीने के ब्रेक के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली अपनी टीम के सदस्यों की फिटनेस के स्तर से खुश है और 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल से पहले उन्होंने कहा है कि सभी पूरी तरह फिट दिख रहे हैं। 

फिटनेस के ऊंचे मानदंड कायम करने वाले कोहली ने कहा कि यूएई पहुंचने के बाद पहले अभ्यास सत्र से उन्हें अच्छा महसूस हुआ। उन्होंने आरसीबी के ट्विटर हैंडिल पर कहा, ‘‘फिटनेस के मामले में हर कोई बेहतरीन दिख रहा है। यह अच्छा महसूस करने की बात है और मुझे यहां पहले ही सत्र से अच्छा महसूस हो रहा है। कुछ चीजों में आप सुधार करने की कोशिश करते हैं ताकि मानसिक रूप से तैयारी मुकम्मल हो सके।’’

भारतीय कप्तान ने कहा कि टीम प्रबंधन ने दो सप्ताह ट्रेनिंग में पूरा संतुलन रखा ताकि कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं हो। उन्होंने कहा, ‘‘हमने छह दिन में छह सत्र नहीं किये।लड़कों को पूरा समय दिया और आगे भी अभ्यास ऐसे ही होगा।’’ 

कोहली ने कहा कि लंबे ब्रेक के बाद धीरे धीरे शुरूआत करनी जरूरी थी और वह टीम की तैयारी से खुश हैं। उन्होंने कहा ,‘‘ शुरुआत में कुछ परेशानियां आई क्योंकि इतने लंबे ब्रेक के कारण शरीर अकड़ गया था। लेकिन अब खिलाड़ी लय में आ गए हैं।’’ आरसीबी को 21 सितंबर को यूएई में सनराइजर्स हैदराबाद से पहला मैच खेलना है।

टॅग्स :आईपीएल 2020इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)विराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या