किंग्स इलेवन पंजाब के मालिक नेस वाडिया का बयान, 'आईपीएल के लिए किसी का जीवन दांव पर नहीं लगा सकते'

Ness Wadia: किंग्स इलेवन पंजाब के सह-मालिक नेस वाडिया ने कहा है कि आईपीएल के लिए एक भी जिंदगी से समझौता नहीं किया जा सकता है और स्थिति नहीं सुधरने पर इसे रद्द होना चाहिए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 14, 2020 11:56 AM

Open in App
ठळक मुद्देआईपीएल 2020 को कोरोना के खतरे को देखते हुए 15 अप्रैल तक टाला गयानेस वाडिया ने कहा, 'आईपीएल के लिए भी भी जीवन दांव पर नहीं लगाया जा सकता है'

आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब के मालिक नेस वाडिया ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे की वजह से आईपीएल 2020 के स्थगित होने पर कहा है कि एक भी जिंदगी को लेकर समझौता नहीं किया जा सकता है और स्थिति सुधरने पर ही इस टी20 लीग का आयोजन होना चाहिए।

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से भी चर्चा करने वाले वाडिया ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आईपीएल के इंसान की जिंदगी का बलिदान नहीं दिया जा सकता है।    

नेस वाडिया ने कहा, 'कोई भी इंसानी जिंदगी आईपीएल के लिए बलिदान नहीं की जा सकती है, और अगर स्थिति दो-तीन हफ्तों में नहीं सुधरती है तो इसे (आईपीएल) को नहीं होना चाहिए।' 

IPL के लिए मानव जीवन से समझौता नहीं हो सकता: नेस वाडिया

वाडिया ने कहा, 'एक भी मानव जीवन के लिए समझौता नहीं किया जा सकता है। अगर हम आईपीएल रद्द करके एक भी जिंदगी बचा सकते हैं, तो ये ठीक होगा। ये मेरी निजी राय है। दुखी होने से अच्छा सुरक्षित रहना है।'

अगले कदम पर चर्चा के लिए आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की शनिवार को मुंबई में बैठक होनी है। इस बैठक में आईपीएल रद्द करने के अतिरिक्त 15 अप्रैल के बाद खाली स्टेडियम में मैच कराने की संभावाओं पर भी विचार किया जा सकता है। 

वाडिया ने कहा, 'पहला बेंचमार्क 15 अप्रैल है। अगर दो-तीन हफ्तों में स्थिति सुधरती है तो, इस पर पुन: विचार किया जा सकता है, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है, तो निश्चित तौर पर आईपीएल रद्द किया जाना चाहिए।' 

वाडिया अन्य फ्रेंचाइजी मालिकों के साथ शनिवार को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में शामिल होंगे। 

कोरोना के खतरे को देखते हुए भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के लखनऊ और कोलकाता में खेले जाने वाले दो मैच भी रद्द कर दिए गए हैं।

टॅग्स :आईपीएल 2020इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)किंग्स इलेवन पंजाब

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या