IPL 2020: सुरेश रैना ने बताई इस सीजन से हटने की वजह, दिए वापसी के संकेत

Suresh Raina: सुरेश रैना ने आईपीएल 2020 से हटने की वजह का खुलासा करते हुए किया एमएस धोनी से मतभेद की खबरों को खारिज, दिए वापसी के भी संकेत

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 02, 2020 2:20 PM

Open in App
ठळक मुद्देसुरेश रैना ने कहा कि कोविड-19 की स्थिति बिगड़ने की वजह से वह आईपीएल छौड़ वापस लौटेरैना ने कहा कि धोनी उनके बड़े भाई जैसे हैं, उनसे मतभेद की खबरें मनगढ़ंत हैं

आईपीएल 2020 से हटने का फैसला लेकर सबको चौंका देने वाले बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने अब अपने इस फैसले की वजह का खुलासा किया है। रैना 'निजी कारणों' का हवाला देते हुए 13वें सीजन से हटने का फैसला करते हुए भारत वापस लौट आए थे और अब इस सीजन में नहीं खेलेंगे। 

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में एमएस धोनी और रैना के बीच मतभेद का दावा किया गया था। हालांकि अब रैना ने खुद आईपीएल से हटने की वजह का खुलासा किया है।

रैना ने किया आईपीएल 2020 से हटने की वजह का खुलासा

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिकबज से बातचीत में रैना ने कहा, 'जब बायो-बबल सुरक्षित नहीं है तो हम खतरा कैसे मोल लें? मेरा एक परिवार है, जिसमें दो बच्चे हैं-और बूढ़े माता-पिता है। मेरे लिए परिवार के पास लौटना ज्यादा महत्वपूर्ण था।'

रैना के लिए ये फैसला आसान नहीं था, जिन्होंने चेन्नई पहुंचने से पहले आईपीएल की तैयारी शुरू कर दी थी।

रैना ने कहा, 'ये एक मुश्किल फैसला था। सीएसके भी मेरे परिवार की तरह है लेकिन जब दुबई में मेरे बच्चों का चेहरा सामने आया और कोविड की स्थिति भी अच्छी नहीं दिख रही थी, मैंने लौटने का फैसला किया।'

रैना ने धोनी से मतभेद की खबरों को किया खारिज

धोनी के साथ मतभेद की खबरों को खारिज करते हुए रैना ने कहा, 'माही भाई मेरे बड़े भाई की तरह हैं, ये सब मनगढ़ंत कहानियां हैं।'

रैना ने साथ ही टूर्नामेंट में वापसी की संभावना से भी इनकार नहीं किया, जो दुबई में कोरोना की स्थिति पर निर्भर करेगा।

रैना ने कहा, 'मैं हमेशा के लिए सीएसके का खिलाड़ी हूं। अगर दुबई में स्थिति बेहतर होती है, तो मैं लौट भी आ सकता हूं। मेरे लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं।'

भारत में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हए आईपीएल 2020 का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होना है।

टॅग्स :सुरेश रैनाचेन्नई सुपर किंग्सआईपीएल 2020एमएस धोनीइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या