IPL 2020, SRH vs CSK: शेन वॉट्सन-अंबाती रायुडू के दम चेन्नई ने दर्ज की सीजन की तीसरी जीत

IPL 2020, SRH vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 168 रनों का टारगेट दिया...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: October 13, 2020 23:19 IST2020-10-13T18:34:36+5:302020-10-13T23:19:14+5:30

IPL 2020, Sunrisers Hyderabad vs Chennai Super Kings, Live Cricket Score, Commentary: | IPL 2020, SRH vs CSK: शेन वॉट्सन-अंबाती रायुडू के दम चेन्नई ने दर्ज की सीजन की तीसरी जीत

IPL 2020, SRH vs CSK:

Highlightsसीएसके-हैदराबाद के बीच खेला गया सीजन का 29वां मुकाबला।चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 167 रन।हैदराबाद को हराकर चेन्नई ने जीता सीजन का तीसरा मैच।

IPL 2020, SRH vs CSK: आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच सीजन का 29वां मुकाबला खेला गया, जिसमें चेन्नई ने 20 रनों से जीत दर्ज की। ये इस सीजन चेन्नई की 8 मैचों में तीसरी जीत रही। वहीं हैदराबाद 8 मुकाबलों में से 5 गंवा चुकी है।

मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 167 रन बनाए हैं। लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 147 रन ही बना सकी।

चेन्नई को जल्द लगा पहला झटका, सैम कर्रन ने दिखाई तेजी

पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस गोल्डन डक का शिकार हुए। इसके बाद सैम कर्रन ने तेजतर्रार बल्लेबाजी की, लेकिन 21 गेंदों में 31 रन से ज्यादा नहीं बना सके। इसके बाद शेन वॉट्सन और अंबाती रायुडू के बीच 64 गेंदों में 81 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को संभाल लिया।

रवींद्र जडेजा की विस्फोटक बल्लेबाजी, चेन्नई ने बनाए 167 रन

वॉट्सन 42, जबकि रायुडू 41 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हाथ खोलने की कोशिश की, लेकिन 13 बॉल में 21 रन ही बना सके। उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने 10 बॉल में 4 बाउंड्री की मदद से नाबाद 25 रन जुटाए। विपक्षी टीम की ओर से संदीप शर्मा, खलील अहमद और टी नटराजन को 2-2 सफलता हाथ लगी।

10 ओवरों में हैदराबाद ने बनाए 3 विकेट खोकर 60 रन

टारगेट का पीछा करते हुए हैदराबाद को 27 रन तक डेविड वॉर्नर (9) और मनीष पांडे (4) के रूप में दो झटके लग चुके थे। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो ने केन विलियम्स के साथ 35 गेंदों में 32 रनों की साझेदारी की।

ब्रावो-कर्ण शर्मा को 2-2 सफलता, चेन्नई ने जीता मैच

बेयरस्टो को 9.5 ओवर में रवींद्र जडेजा ने अपना पहला शिकार बनाया। इसके बाद केन विलियम्स ने 39 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 57 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। ब्रावो ने मैच के आखिरी ओवर में महज 1 रन देकर 1 विकेट झटका। चेन्नई की तरफ से कर्ण शर्मा-ड्वेन ब्रावो को 2-2, जबकि सैम कर्रन, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर को 1-1 विकेट हाथ लगा।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-

चेन्नई सुपर किंग्सशेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, सैम कर्रन, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, पीयूष चावला, शार्दुल ठाकुर, कर्ण शर्मा।

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियम्सन, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, शाहबाज नदीम, राशिद खान, संदीप शर्मा, खलील अहमद, टी नटराजन।

13 Oct, 20 : 11:17 PM

IPL 2020, SRH vs CSK: चेन्नई ने जीता मैच

ब्रावो ने आखिरी ओवर में महज 1 रन दिया और लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 147 रन ही बना सकी। इसी के साथ चेन्नई ने मैच 20 रनों से जीत लिया।

13 Oct, 20 : 10:57 PM

IPL 2020, SRH vs CSK, Live Cricket Score: 18 गेंदों में 46 रन की दरकार

लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने 17 ओवरों में 5 विकेट खोकर 121 रन बना लिए हैं। हैदराबाद को 18 गेंदों में 46 रन की दरकार है।

13 Oct, 20 : 10:43 PM

IPL 2020, SRH vs CSK, Live Cricket Score: 5 ओवर शेष, रोमांचक हुआ मुकाबला

कर्ण शर्मा ने अपने तीसरे ओवर की चौथी बॉल पर प्रियम गर्ग को आउट किया। इसी के साथ हैदराबाद को चौथा झटका लगा। टीम को 5 ओवरों में जीत के लिए 67 रन की दरकार है। SRH 101/4 (15)

13 Oct, 20 : 10:22 PM

IPL 2020, SRH vs CSK, Live Cricket Score: रवींद्र जडेजा को हाथ लगी सफलता

रवींद्र जडेजा ने 9.5 ओवर में जॉनी बेयरस्ट को बोल्ड किया। बेयरस्टो ने विलियम्स के साथ 35 गेंदों में 32 रनों की साझेदारी की। प्रियम गर्ग उनके स्थान पर बल्लेबाजी के लिए आ चुके हैं।

13 Oct, 20 : 10:12 PM

IPL 2020, SRH vs CSK, Live Cricket Score: हैदराबाद के 50 रन पूरे

हैदाराबाद ने 8 ओवरों में 52 रन बना लिए हैं। डिविलियर्स 18, जबकि बेयरस्टो 19 रन बना चुके हैं। टीम को यहां से 72 गेंदों में 116 रनों की दरकार है।

13 Oct, 20 : 09:49 PM

IPL 2020, SRH vs CSK, Live Cricket Score: डेविड वॉर्नर लौटे पवेलियन, पांडे रन आउट

सैम कर्रन ने अपने दूसरे ओवर की तीसरी बॉल पर डेविड वॉर्नर के रूप में बड़ा विकेट लिया। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर मनीष पांडे रन आउट। चेन्नई को एक ही ओवर में 2 सफलता हाथ लग चुकी है। SRH 27/2 (4)

13 Oct, 20 : 09:45 PM

IPL 2020, SRH vs CSK, Live Cricket Score: चेन्नई की कसी हुई गेंदबाजी

हैदराबाद ने 3 ओवरों में बगैर कोई विकेट गंवाए 21 रन बनाए हैं। वॉर्नर 6, जबकि बेयरस्टो 12 रन बना सके हैं। चेन्नई काफी कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं।

13 Oct, 20 : 09:35 PM

IPL 2020, SRH vs CSK, Live Cricket Score: टारगेट का पीछा करने जल्द उतरी हैदराबाद

हैदराबाद की ओर से डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर आ गए हैं। गेंद दीपक चाहर के हाथों में। तीसरी बॉल पर सिंगल के साथ कप्तान वॉर्नर ने टीम का खाता खोला। SRH 4/0 (1)

13 Oct, 20 : 09:18 PM

IPL 2020, SRH vs CSK, Live Cricket Score: हैदराबाद को 168 रन का टारगेट

मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर 167 रन बनाए हैं।

13 Oct, 20 : 09:02 PM

IPL 2020, SRH vs CSK, Live Cricket Score: कप्तान धोनी पर टीम की निगाहें

चेन्नई अपने 4 विकेट खो चुकी है। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी फिलहाल क्रीज पर मौजूद हैं। उनसे टीम को खासा उम्मीदे हैं। वहीं रवींद्र जडेजा भी दूसरे छोर पर मौजूद हैं। चेन्नई को शेष 2 ओवरों में तेजी दिखानी होगी। CSK 138/4 (18)

13 Oct, 20 : 08:48 PM

IPL 2020, SRH vs CSK, Live Cricket Score: अंबाती रायुडू आउट, मैदान पर आए धोनी

खलील अहमद ने अपने तीसरे ओवर की दूसरी बॉल पर अंबाती रायुडू को आउट किया। ये बल्लेबाज 41 रन बनाकर पवेलियन लौटा। धोनी बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आ चुके हैं। CSK 119/3 (16)

13 Oct, 20 : 08:32 PM

IPL 2020, SRH vs CSK, Live Cricket Score: वॉट्सन-रायुडू के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

शेन वॉट्सन और अंबाती रायुडू के बीच 45 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। राशिद के तीसरे ओवर की शुरुआत वॉट्सन ने छक्के के साथ की। CSK 92/2 (13), CRR: 7.08

13 Oct, 20 : 08:15 PM

IPL 2020, SRH vs CSK, Live Cricket Score: 9 ओवर पूरे

चेन्नई ने 9 ओवरों में 2 विकेट खोकर 64 रन बना लिए हैं। वॉट्सन 17, जबकि अंबाती रायुडू 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों के बीच 26 गेंदों में 29 रन की साझेदारी हो चुकी है।

13 Oct, 20 : 07:55 PM

IPL 2020, SRH vs CSK, Live Cricket Score: सैम कर्रन बोल्ड, चेन्नई को दूसरा झटका

युवा खिलाड़ी सैम कर्रन शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन 4.4 ओवर में संदीप ने उन्हें बोल्ड कर दिया। कर्रन 21 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ चेन्नई को दूसरा झटका लगा। CSK 35/2 (4.4)

13 Oct, 20 : 07:44 PM

IPL 2020, SRH vs CSK, Live Cricket Score: चेन्नई को शुरुआती झटका

संदीप शर्मा ने अपने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर डुप्लेसिस को आउट किया। ये बल्लेबाज 'गोल्डन डक' का शिकार हुआ। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए शेन वॉट्सन आ चुके हैं। CSK 11/1 (2.3)

13 Oct, 20 : 07:35 PM

IPL 2020, SRH vs CSK, Live Cricket Score: मैच शुरू

चेन्नई की ओर से सैम कर्रन और फाफ डु प्लेसिस बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर आ चुके हैं। गेंद संदीप शर्मा के हाथों में। दूसरी बॉल पर डबल के साथ कर्रन ने टीम का खाता खोला। CSK 3/0 (1)

13 Oct, 20 : 07:17 PM

दोनों टीमें

13 Oct, 20 : 07:13 PM

सनराइजर्स हैदराबाद:

डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियम्सन, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, शाहबाज नदीम, राशिद खान, संदीप शर्मा, खलील अहमद, टी नटराजन।

13 Oct, 20 : 07:07 PM

चेन्नई सुपर किंग्स: 

शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, सैम कर्रन, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, पीयूष चावला, शार्दुल ठाकुर, कर्ण शर्मा।

13 Oct, 20 : 07:02 PM

IPL 2020, SRH vs CSK, Live Cricket Score: चेन्नई ने जीता टॉस

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। चेन्नई ने टीम में 1 बदलाव किया है।

13 Oct, 20 : 06:54 PM

IPL 2020, SRH vs CSK, Live Cricket Score: पिच और वेदर रिपोर्ट

दुबई में यहां जो टीम पहले बल्लेबाजी करती है उसे फायदा मिलता है, लेकिन पिछले मैच में राजस्थान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की थी। हालांकि राजस्थान उस मुकाबले को करीब-करीब हार ही गया था लेकिन राहुल तेवतिया और रियान पराग ने मैच का पासा पलट दिया। यहां का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। वहीं ह्यूमिडीटी 29 प्रतिशत, जबकि हवाओं की रफ्तार 26 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी।

13 Oct, 20 : 06:45 PM

IPL 2020, SRH vs CSK, Live Cricket Score: सनराइजर्स हैदराबाद का कमजोर और मजबूत पक्ष

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जॉनी बेयरस्टॉ, डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे और केन विलियम्सन लगातार अच्छा स्कोर बना रहे हैं। लेग स्पिनर राशिद खान और यॉर्कर विशेषज्ञ टी। नटराजन अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। अगर कमजोर पक्ष को देखा जाए तो राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ करीबी मुकाबला हारने से टीम का मनोबल टूटा है। गेंदबाजी कमजोर नजर आ रही है।

13 Oct, 20 : 06:43 PM

IPL 2020, SRH vs CSK, Live Cricket Score: चेन्नई सुपर किंग्स की खामियां-खूबियां

टीम के लिए शेन वॉटसन और फाफ डुप्लेसिस ने अच्छा प्रदर्शन किया है। गेंदबाजी में दीपक चाहर और रवींद्र जडेजा काफी हद तक प्रभावशाली रहे हैं। ड्वेन ब्रावो की वापसी से टीम संतुलित नजर आ रही है। वहीं अब अगर कमजोर पक्ष को देखें, तो लक्ष्य का पीछा करने में सीएसके विफल रही है। मध्यक्रम फॉर्म में नहीं दिख रहा है। इसके अलावा सैम कर्रन, रवींद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं, वहीं कप्तान धोनी तेजी से रन बनाने में नाकाम रहे हैं।

13 Oct, 20 : 06:40 PM

IPL 2020, SRH vs CSK, Live Cricket Score: चेन्नई का पलड़ा रहा हैदराबाद पर भारी

आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच सीजन का 29वां मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमें अब तक कुल 13 बार आमने-सामने रही हैं, जिसमें 9 में चेन्नई, जबकि 4 में हैदराबाद ने जीत दर्ज की है।

Open in app