IPL 2020: आईपीएल की मेजबानी के लिए तैयार हो रहा शारजाह क्रिकेट स्टेडियम , स्टैंड के ऊपर बनाई गई नई कृत्रिम छत

IPL 2020, Sharjah: आईपीएल 2020 के आयोजन को लेकर शारजाह क्रिकेट स्टेडियम तैयार हो रहा है, सभी टीमों के लिए जैव सुरक्षित माहौल बनाने के लिए स्टेडियम हरसंभव प्रयास कर रहा है

By भाषा | Published: September 02, 2020 8:51 AM

Open in App
ठळक मुद्देआईपीएल 2020 का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होना हैआईपीएल 2020 की मेजबानी तीन शहरों, दुबई, शारजाह और अबू धाबी को सौंपी गई है

शारजाह: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र के आयोजन स्थलों में शामिल शारजाह क्रिकेट स्टेडियम इस लुभावने टी20 टूर्नामेंट की सफल मेजबानी के लिए काफी तैयारी कर रहा है।

मंगलवार जो जारी मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार स्टैंड के ऊपर नई कृत्रिम छत बनाई गई है और रॉयल सूइट और वीआईपी हॉस्पिटैलिटी बॉक्स को अपग्रेड किया गया है।

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम करेगा जैविक रूप से सुरक्षित माहौल के नियमों का पालन  

विज्ञप्ति के अनुसार कमेंटेटर बॉक्स में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल के कड़े नियमों का पालन किया जाएगा और कोविड-19 से जुड़े नियमों के तहत खिलाड़ियों के पविलियन और अभ्यास सुविधाओं को कीटाणुमुक्त रखने के लिए विशेष सावधानी बरती जाएगी।

मौजूदा नवीनीकरण पर शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में उपाध्यक्ष वलीद बुखातिर ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों से लेकर सहयोगी स्टाफ और फ्रेंचाइजी मालिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हम प्रत्येक संभव एहतियात बरत रहे हैं और हमारा मुख्य लक्ष्य यह है कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान जैविक रूप से सुरक्षित माहौल बना रहे।’’

बयान के अनुसार स्टेडियम में क्रिकेट संग्रहालय बनाने की योजना पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। इस साल आईपीएल 19 सितंबर से शुरू होगा और इसका आयोजन शारजाह के अलावा दुबई और अबू धाबी में किया जाएगा।

टॅग्स :आईपीएल 2020इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या