Highlightsआईपीएल 2002 के लिए यूएई जाने के लिए आरसीबी की टीम के खिलाड़ी पहुंचे बेंगलुरुआईपीएल 2020 का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होना है
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने आईपीएल 2020 के लिए यूएई जाने से पहले बेंगलुरु पहुंचना शुरू कर दिया है। ज्यादातर खिलाड़ी शहर में पहुंच चुके हैं और कप्तान विराट कोहली के पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं, जो मुंबई में हैं। उनके अगेल 24 घंटे में अपने साथी खिलाड़ियों से जुड़ने की संभावना है।
सभी खिलाड़ियों का बेंगलुरु पहुंचने से पहले कोविड-19 टेस्ट किया गया था और यूएई जाने से पहले फिर से उनका टेस्ट होगा। यूएई पहुंचने के बाद वे सात दिनों के आइसोलेशन अवधि में रहेंगे और उनकी कई दौर की टेस्टिंग होगी।
एसओपी के मुताबिक, सभी खिलाड़ियों को होटल में रहना है और उन्हें वेन्यू छोड़ने की इजाजत नहीं है। जब आरसीबी के खिलाड़ियों के पास करने को ज्यादा कुछ नहीं है तो उन्होंने क्वारंटाइन में रहने के दौरान ही आईपीएल 2020 की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
आरसीबी के खिलाड़ी क्वारंटाइन में खेल रहे हैं क्रिकेट
आरसीबी ने होटल लॉबी में खिलाड़ियों के प्रैक्टिस करने का वीडियो शेयर किया है। खिलाड़ी कुछ दिनों तक होटल के कमरों में रहने के बाद खेलने की इजाजत मिलने पर इसके लिए तुरंत तैयार थे।
आईपीएल 2020 के लिए आरसीबी के प्रस्थान पर कोई आधिकारिक बयान नहीं है। बीसीसीआई के नियमों के अनुसार, फ्रेंचाइजी अपने खिलाड़ियों को शुक्रवार (21 अगस्त) से यूएई ले सकती हैं।
डेल स्टेन, एबी डिविलियर्स और क्रिस मॉरिस और अन्य दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी सीधे यूएई पहुंचेंगे। एरॉन फिंच, जोश फिलिप और मोईन अली कुछ मैच में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीमित ओवरों की सीरीज 16 सितंबर से शुरू हो रही है। श्रीलंका के उसुरु उडाना पहले मैच से उपलब्ध होंगे क्योंकि श्रीलंका क्रिकेट लंका प्रीमियर लीग की शुरुआत को देर से करने को बाध्य है।