IPL 2020, RR vs DC: दिल्ली की सीजन में पांचवीं जीत, अंकतालिका में जमाया शीर्ष पर कब्जा

IPL 2020, Rajasthan Royals vs Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 185 रन का टारगेट दिया और...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: October 9, 2020 23:32 IST2020-10-09T18:27:00+5:302020-10-09T23:32:21+5:30

IPL 2020, Rajasthan Royals vs Delhi Capitals, Live Cricket Score, Commentary: | IPL 2020, RR vs DC: दिल्ली की सीजन में पांचवीं जीत, अंकतालिका में जमाया शीर्ष पर कब्जा

IPL 2020, RR vs DC:

Highlightsदिल्ली कैपिटल्स-राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया सीजन का 23वां मैच।पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने बनाए 184 रन।दिल्ली ने दर्ज की सीजन की पांचवीं जीत।

IPL 2020, RR vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच सीजन का 23वां मैच खेला गया, जिसमें दिल्ली ने 46 रनों से जीत दर्ज की। ये इस सत्र दिल्ली कैपिटल्स की 5वीं जीत रही। इसी के साथ ये टीम अंकतालिका में फिर से टॉप पर पहुंच गई है। 

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 184 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान 19.4 ओवरों में 121 रन पर सिमट गई।

दिल्ली की खराब शुरुआत

पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 5, जबकि पृथ्वी शॉ 19 रन बनाकर चलते बने। इसके कुछ देर बाद ही कप्तान श्रेयस अय्यर (22) भी रन आउट हो गए। आलम ये रहा कि दिल्ली ने अपने 3 विकेट 50 रन पर गंवा दिए।

हेटमायर-स्टोइनिस के दम पर दिल्ली का विशाल स्कोर

यहां से मार्कस स्टोइनिस ने 30 गेंदों में 39 रन बनाए, जबकि शिमरॉन हेटमायर ने 24 बॉल में 5 छक्के और 1 चौके की मदद से 45 रन बनाए, जिसके दम पर दिल्ली ने विशाल स्कोर खड़ा किया। विपक्षी टीम की ओर से जोफ्रा आर्चर को 3, जबकि कार्तिक त्यागी, एंड्रू टाई और राहुल तेवतिया को 1-1 विकेट हाथ लगा।

राजस्थान की खराब शुरुआत

टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान की शुरुआत शानदार खराब रही। सलामी बल्लेबाज जोस बटलर महज 13 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद यशस्वी जायसवाल (34) ने कप्तान स्टीव स्मिथ (24) के साथ दूसरे विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी की।

इसके बाद मध्यक्रम पूरी तरह से लड़खड़ा गया। हालांकि राहुल तेवतिया ने दूसरे छोर पर टिककर बल्लेबाजी जरूर की, लेकिन 29 गेंदों में 5 बाउंड्री की मदद से 38 रन से ज्यादा नहीं बना सके। दिल्ली की तरफ से रबाडा ने 3, जबकि अश्विन-स्टोइनिस को 2-2 विकेट हाथ लगे।

दोनों टीमें

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरॉन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, कगीसो रबाडा, एनरिच नॉर्त्जे।

राजस्थान रॉयल्स: यशसवी जायसवाल, जोस बटलर (विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, महिपाल लोमरोर, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, एंड्रू टाई, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, वरुण आरोन।

09 Oct, 20 : 11:24 PM

IPL 2020, RR vs DC: दिल्ली ने जीता मैच, अंकतालिका में टॉप पर

दिल्ली ने ये मुकाबला 46 रनों से अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ टीम अंकतालिका में पहले पायदान पर आ गई है।

09 Oct, 20 : 11:11 PM

IPL 2020, RR vs DC, Live Cricket Score: 2 गेंदों में 56 रन की दरकार

राजस्थान को जीत के लिए 12 गेंदों में 56 रन की दरकार है। तेवतिया 22 बॉल में 33 रन बना चुके हैं। दिल्ली जीत की दहलीज पर। RR 129/8 (18)  CRR: 7.17  REQ: 28

09 Oct, 20 : 11:03 PM

IPL 2020, RR vs DC, Live Cricket Score:जीत की ओर दिल्ली

राजस्थान 17 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 120 रन बना सका है। टीम को जीत के लिए 18 गेंदों में 65 रन की दरकार है। राहुल तेवतिया 19 गेंदों में 25 रन बना चुके हैं।

09 Oct, 20 : 10:31 PM

IPL 2020, RR vs DC, Live Cricket Score: अश्विन को हाथ लगी दूसरी सफलता

अश्विन ने अपने चौथे ओवर की दूसरी बॉल पर अपना दूसरा विकेट झटका। लोमरोर 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनके स्थान पर बल्लेबाजी के लिए राहुल तेवतिया आ चुके हैं। उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर सिंगल के साथ खाता खोला। राजस्थान को जीत के लिए 48 गेंदों में 103 रन की दरकार। RR 82/4 (12), CRR: 6.83, REQ: 12.88

09 Oct, 20 : 10:11 PM

IPL 2020, RR vs DC, Live Cricket Score: स्टीव स्मिथ लौटे पवेलियन

नॉर्त्जे ने स्टीव स्मिथ को अपने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर स्टीव स्मिथ को आउट किया। इसी के साथ राजस्थान को दूसरा झटका लग चुका है। यशस्वी जायसाल 24 गेंदों में 16 रन बना चुके हैं। RR 56/2 (8.1)

09 Oct, 20 : 09:45 PM

IPL 2020, RR vs DC, Live Cricket Score: राजस्थान को लगा पहला झटका

दिल्ली को अश्विन ने अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर जोस बटलर के रूप में झटका लगा। उनके स्थान पर कप्तान स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी के लिए आ चुके हैं। RR 16/1 (3)

09 Oct, 20 : 09:34 PM

IPL 2020, RR vs DC, Live Cricket Score: टारगेट का पीछा करने उतरा राजस्थान

राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर पहुंच चुके हैं। गेंद रबाडा के हाथों में। दूसरी बॉल पर सिंगल के साथ जायसवाल ने टीम का खाता खोला। चौथी और पांचवीं गेंद पर बटलर बाउंड्री जड़ी। RR 10/0 (1), CRR: 10, REQ: 9.21

09 Oct, 20 : 09:16 PM

IPL 2020, RR vs DC, Live Cricket Score: दिल्ली ने बनाए 184 रन

हेटमायर-स्टोइनिस के दम पर दिल्ली ने 20 ओवरों के खेल तक 8 विकेट खोकर 184 रन बनाए हैं।

09 Oct, 20 : 08:59 PM

IPL 2020, RR vs DC, Live Cricket Score: दिल्ली को बड़ा झटका

दिल्ली को 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर हेटमायर के रूप में बड़ा झटका लगा। हेटमायर ने त्यागी के ओवर में लगातार 2 छक्के लगाए और फिर कैच आउट। दिल्ली को इसी के साथ छठा झटका लगा। DC 149/6 (17)

09 Oct, 20 : 08:48 PM

IPL 2020, RR vs DC, Live Cricket Score: दिल्ली की पारी के 5 ओवर शेष

हेटमायर अपनी पारी में अब तक कुल 2 छक्के लगा चुके हैं। इस बल्लेबाज के पास आज खुद को साबित करने का पूरा मौका है और वह इसे भुना भी रहे हैं। हेटमायर 15 गेंदों में 22 रन बना चुके हैं। DC 122/5 (15)

09 Oct, 20 : 08:37 PM

IPL 2020, RR vs DC, Live Cricket Score: एंड्रू टाई के हाथ नहीं लग सकी अब तक सफलता

एंड्रू टाई अपने 2 ओवरों में 19 रन दे चुके हैं, जबकि अब तक उन्हें कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी है। मार्कस स्टोइनिस 39 रन बना चुके हैं। बड़े शॉट्स लगाने में वह पूरी तरह से सक्षम हैं। वहीं शिमरॉन हेटमायर के पास भी खुद को साबित करने का शानदार मौका है। DC 107/4 (13)

09 Oct, 20 : 08:22 PM

IPL 2020, RR vs DC, Live Cricket Score: दिल्ली को चौथा झटका

बल्लेबाजों के बीच तालमेल की कमी और पंत 9.1 ओवर में रन आउट। पंत महज 5 रन बनाकर पवेलियनलौटे। दिल्ली ने अपना पांचवां विकेट गंवा दिया है। तीसरी गेंद पर स्टोइनिस ने छक्का जड़ा। DC 87/4 (10)

09 Oct, 20 : 08:18 PM

IPL 2020, RR vs DC, Live Cricket Score: दिल्ली की पारी के 9 ओवर पूरे

दिल्ली ने 9 ओवरों तक 3 विकेट खोकर 78 रन बना लिए हैं। पंत 4, जबकि मार्कस स्टोइनिस 24 रन बना चुके हैं। दोनों केबीच 19 गेंदों में 28 रन की साझेदारी हो चुकी है। पंत को भी अपनी रफ्तार बढ़ानी होगी।

09 Oct, 20 : 08:02 PM

IPL 2020, RR vs DC, Live Cricket Score: पावर प्ले तक दिल्ली ने गंवाया तीसरा विकेट

दिल्ली ने पावर प्ले के अंदर ही कप्तान अय्यर (22) का भी विकेट गंवा दिया है। मार्कस स्टोइनिस बल्लेबाजी के लिए आ चुके हैं। राजस्थान ने मैच में दबदबा बना रखा है। दिल्ली 6 ओवरों में 3 विकेट गंवा चुकी है, जबकि उसने अभी सिर्फ 51 रन ही बनाए हैं।

09 Oct, 20 : 07:57 PM

IPL 2020, RR vs DC, Live Cricket Score: राजस्थान को दूसरी सफलता, शॉ लौटे पवेलियन

आर्चर ने अपने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर शॉ को आउट किया। पृथ्वी शॉ 10 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट। इसी के साथ दिल्ली को दूसरा झटका। बल्लेबाजी के लिए ऋषभ पंत आ चुके हैं। DC 43/2 (5), CRR: 8.6

09 Oct, 20 : 07:45 PM

IPL 2020, RR vs DC, Live Cricket Score: दिल्ली को पहला झटका

दिल्ली को 1.3 ओवर में पहला झटका लगा। वहीं आरोन ने अपने दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर मौका बनाया, लेकिन कार्तिक त्यागी के हाथों से शॉ का कैच छूटा। लास्ट बॉल पर शॉ ने छक्का जड़ा। DC 31/1 (3)

09 Oct, 20 : 07:34 PM

IPL 2020, RR vs DC, Live Cricket Score: बल्लेबाजी के लिए उतरी दिल्ली

दिल्ली की ओर से पृथ्वी शॉ और शिखर धवन बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर आ चुके हैं। गेंद वरुण आरोन के हाथों में। दूसरी बॉल पर सिंगल के साथ शॉ ने टीम का खाता खोला। लास्ट बॉल पर धवन के बल्ले से मैच का पहला चौका। DC 7/0 (1)

09 Oct, 20 : 07:15 PM

आईपीएल मैचों की बंगाली में कमेंट्री 10 अक्टूबर से

भारत के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी, लक्ष्मी रतन शुक्ला और सरदिन्दु मुखर्जी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बंगाली कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं जो 10 अक्टूबर से सभी मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। यह कमेंट्री डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध होगा। तिवारी और शुक्ला को आईपीएल खेलने का भी अनुभव है।

विज्ञप्ति में तिवारी ने कहा, ‘‘लीग को खेलने का अनुभव रखने वाले व्यक्ति के तौर पर मैं कमेंटेटर के तौर पर ड्रीम11 आईपीएल 2020 में वापसी कर के खुश हूं। जिससे इन मैचों को खेलने का अनुभव है कमेंट्री के लिए उससे बेहतर कौन हो सकता है। मैं इस साल आधिकारिक रूप से लीग का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं। अब मैच बंगाली कमेंट्री के साथ उपलब्ध हैं, ऐसे में मुझे यकीन है कि लोग पहले से ज्यादा इसको देखने का लुत्फ उठाएंगे।’’

09 Oct, 20 : 07:14 PM

यहां देखें टॉस

09 Oct, 20 : 07:11 PM

दोनों टीमें

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरॉन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, कगीसो रबाडा, एनरिच नॉर्त्जे।

राजस्थान रॉयल्स: यशसवी जायसवाल, जोस बटलर (विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, महिपाल लोमरोर, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, एंड्रू टाई, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, वरुण आरोन।

09 Oct, 20 : 07:02 PM

IPL 2020, RR vs DC, Live Cricket Score: राजस्थान ने जीता टॉस

राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। दिल्ली ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

09 Oct, 20 : 06:54 PM

IPL 2020, RR vs DC, Live Cricket Score: पिच और वेदर रिपोर्ट

शारजाह में यहां हमेशा की तरह रनों की बारिश होने की संभावना है। ज्यादातर पारियों में 200 से अधिक रन बने लेकिन पिछले मैच में दूसरी पारी में हैदराबाद 174 रन ही बना सकी थी। फिर भी बल्लेबाजों को रोकने के लिए गेंदबाजों को मशक्कत करनी होगी। बात अगर मौसम की करें, तो यहां दिन का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस हो सकता है, जबकि ह्यूमिडिटी 53 प्रतिशत हो सकती है, जबकि हवाएं 21 किलो मीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बह सकती हैं।

09 Oct, 20 : 06:47 PM

IPL 2020, RR vs DC, Live Cricket Score: दिल्ली कैपिटल्स का मजबूत और कमजोर पक्ष

दिल्ली कैपिटल्स का पांच में से चार मैचों में जीत से मनोबल काफी ऊंचा है। कप्तान श्रेयस अय्यर शानदार फॉर्म में हैं। पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस का भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं अगर कमजोर पक्ष देखें, त शिखर धवन, शिमरॉन हेटमायर के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव नजर आ रहा है। रविचंद्रन अश्विन का प्रदर्शन भी निरंतर नहीं रहा है।

09 Oct, 20 : 06:42 PM

IPL 2020, RR vs DC, Live Cricket Score: राजस्थान रॉयल्स की खूबियां और खामियां

जोस बटलर ने फॉर्म में वापसी कर ली है। शारजाह में दो मुकाबलों में मिली जीत टीम का हौसला बढ़ा सकती है। राहुल तेवतिया जैसे खिलाड़ी बल्लेबाजी को मजबूत बनाते हैं। वहीं कमजोर पक्ष को देखें, तो सर्वश्रेष्ठ एकादश तलाशने में राजस्थान अब तक नाकाम रही है। लगातार तीन हार से टीम का मनोबल जरूर टूटा है। कप्तान स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहे हैं। गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर और टॉम कर्रन पर काफी दबाव नजर आ रहा है।

09 Oct, 20 : 06:37 PM

IPL 2020, RR vs DC, Live Cricket Score: दोनों टीमें अब तक 20 बार आमने-सामने

 

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच सीजन का 23वां मैच खेला जाना है। दोनों टीमें अब तक 20 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिनमें से 9 में दिल्ली, जबकि 11 मुकाबलों में राजस्थान ने जीत दर्ज की है।

Open in app