आईपीएल फैंस के लिए गुड न्यूज! इस टीम ने शुरू की ट्रेनिंग, कोरोना संकट में ऐसा करने वाली देश की पहली क्रिकेट टीम

IPL 2020 Mumbai Indians: मुंबई में कोरोना के मामलों के 50 हजार पार होने के बावजूद चार बार की चैंपियन टीम ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है,

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: June 11, 2020 13:28 IST2020-06-11T13:19:00+5:302020-06-11T13:28:13+5:30

IPL 2020: Mumbai Indians start training amid Coronavirus pandemic | आईपीएल फैंस के लिए गुड न्यूज! इस टीम ने शुरू की ट्रेनिंग, कोरोना संकट में ऐसा करने वाली देश की पहली क्रिकेट टीम

मुंबई इंडियंस ने कोरोना संकट के बावजूद ट्रेनिंग शुरू कर दी है (IPL)

Highlightsमहाराष्ट्र में बढ़ते हुए कोरोना के मामलों के बावजूद मुंबई इंडियंस ने शुरू की ट्रेनिंगकोरोना संकट में ट्रेनिंग शुरू करने वाली मुंबई इंडियंस देश की पहली टीम बन गई है

ये खबर क्रिकेट फैंस के चेहरे पर मुस्कान ला सकती है। गत चैंपियन मुंबई इंडियंस ने कोरोना वायरस संकट के बीच ट्रेनिंग शुरू करने वाली पहली आईपीएल टीम बन गई हैं। इस फ्रेंचाइजी ने मुंबई के बाहरी इलाके स्थित घंसोली के रिलायंस स्टेडियम में ट्रेनिंग शुरू कर दी है। 

वास्तव में मुंबई इंडियंस ट्रेनिंग शुरू करने वाली भारत की पहली क्रिकेट टीम बन गई हैं, जबकि महाराष्ट्र कोरोना वायरस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फ्रेंचाइजी ने मुंबई में रहने वाले खिलाड़ियों को ट्रेनिंग कैंप से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया है। इनमें कप्तान रोहित शर्मा, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या, बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और आदित्य तारे और पेस गेंदबाज धवल कुलकर्णी शामिल हैं। मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट ने ये स्पष्ट कर दिया है कि तैयारी कैंप से जुड़ना अनिवार्य नहीं है और खिलाड़ी कैंप से जुड़ने या न जुड़ने को लेकर खुद ही फैसला कर सकते हैं।

मुंबई इंडियंस ने ट्रेनिंग में रोहित समेत इन खिलाड़ियों को किया आमंत्रित
मुंबई इंडियंस ने ट्रेनिंग में रोहित समेत इन खिलाड़ियों को किया आमंत्रित

मुंबई इंडियंस अपना रही कैंप में सोशल डिस्टेंसिंग समेत सभी उपाय

सूर्यकुमार यादव ने कहा, 'मुंबई इंडियंस ने हमें प्रशिक्षण का विकल्प दिया है। मैं वहां पहुंचने के लिए उत्सुकता हूं। फिर से बैट पकड़ने जैसा कोई अहसास नहीं है। मैंने पिछले दो महीनों में मुश्किल से घर से बाहर कदम रखा है और खेलने को निश्चित रूप से खेलने से मिस किया है।'
 
उन्होंने कहा कि मुंबई इंडियंस ने कैंप के लिए सोशल डिस्टेंसिंग सहित सभी सावधानियां बरती हैं। यादव ने कहा, 'हमें बताया गया है कि सामाजिक दूरी सहित सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा। और हम गेंदबाजी मशीन के साथ अभ्यास कर सकते हैं और बीच में बल्लेबाजी के लिए कुछ समय निकाल सकते हैं।' 

आईपीएल का 13वां सीजन कोरोना की वजह से है स्थगित (IPL)
आईपीएल का 13वां सीजन कोरोना की वजह से है स्थगित (IPL)

आईपीएल का 13वां सीजन 29 मार्च से शुरू होना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से इसे अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। हालांकि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने राज्य संघों को लिखे खत में उन्हें आईपीएल के इसी साल आयोजन के लिए तैयार रहने को कहा है। 

Open in app