IPL 2020: दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों के साथ खेलने को बेताब लॉकी फर्गुसन

दो बार की आईपीएल चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स में इस बार काफी बेहतरीन गेंदबाज मौजूद हैं...

By भाषा | Published: September 12, 2020 6:15 PM

Open in App

कोलकाता नाइटराइडर्स के तेज गेंदबाज लॉकी फर्गुसन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक पैट कमिंस के साथ गेंदबाजी करने की संभावना से काफी खुश हैं।

दो बार की आईपीएल चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स में इस बार काफी बेहतरीन गेंदबाज मौजूद हैं। ज्यादातर गेंदबाज लगातार 140-150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं जिसमें यह स्टार ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण की अगुआई करेगा।

न्यूजीलैंड के इस गेंदबाज ने 2019 विश्व कप में टीम के उप विजेता अभियान में अपने प्रदर्शन के लिये काफी सुर्खियां बटोरीं थीं, उन्होंने ‘केकेआर डॉट इन’ से कहा, ‘‘हम हमेशा उस गेंदबाज के लिये अच्छे रहते हैं जो 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकता है। हां, निश्चित रूप से हममें एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला होगा।’’

टेस्ट क्रिकेट के नंबर एक तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘मैं नहीं जानता कि अगर आप इस तेज गेंदबाजी क्लब के बारे में वाकिफ हो या नहीं। देखिये, पैट बेहतरीन गेंदबाज हैं, इसमें कोई शक नहीं है। वह लगभग हर साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वर्ष का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहता है।’’

फर्गुसन ने कहा, ‘‘वह बेहतर से बेहतर होता जा रहा है और वह अब भी युवा है। वह अच्छा लड़का है और मैं उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर गेंदबाजी करने के लिये बेताब हूं।’’ फर्गुसन अपने दूसरे सत्र में अनिवार्य पृथकवास पूरा करने के बाद शुक्रवार को टीम के साथ ट्रेनिंग कर रहे थे।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल 2020कोलकाता नाइट राइडर्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या