IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब ने किया करुण नायर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने से इनकार, कहा, 'केवल हल्का बुखार था'

Karun Nair, COVID-19: किंग्स इलेवन पंजाब ने उन रिपोर्ट को निराधार बताया है जिसमें कहा गया था कि भारतीय बल्लेबाज करुण नायर को कोरोना संक्रमित पाया गया था

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 14, 2020 10:24 AM

Open in App
ठळक मुद्देकिंग्स इलेवन पंजाब ने करुण नायर के कोरोना संक्रमित होने से इनकार किया हैकिंग्स इलेवन पंजाब के सीईओ सतीश मेनन ने कहा कि 'उन्हें केवल हल्का बुखार था'

भारतीय बल्लेबाज करुण नायर के कोविड-19 से उबरने की खबर आने के एक दिन बाद उनकी फ्रेंचाइजी, किंग्स इलेवन पंजाब ने उनके संक्रमित होने से स्पष्ट रूप से इनकार किया है। टीम के सीईओ सतीश मेनन ने कहा है कि उन्हें केवल 'हल्का बुखार' था। 

मेनन ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'यह बेतुका है, इन रिपोर्टों में कोई सच्चाई नहीं है। उन्हें हल्का बुखार था, बस। कोरोनावायरस से कोई लेनादेना नहीं है। वह पूरी तरह से ठीक हैं और प्रशिक्षण शुरू कर दिया है। हमारे सभी लड़कों ने अपने-अपने शहरों में ट्रेनिंग शुरू कर दी है।'

हम कर रहे हैं बीसीसीआई के सभी नियमों का पालन: किंग्स इलेवन पंजाब के सीईओ

उन्होंने कहा, 'टीम मैनेजमेंट बीसीसीआई द्वारा दी सोशल डिस्टेंसिंग और एसओपी को लेकर दी गई सभी गाइडलाइंस को लेकर बेहद सतर्क है। हम ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि इसे लेकर कोई समझौता न हो। वास्तव में, प्रबंधन प्रत्येक खिलाड़ी को व्यक्तिगत रूप से शामिल खतरों और घातक वायरस से सुरक्षित दूरी रखने के महत्व के बारे में शिक्षित करेगा।'

कोच अनिल कुंबले खिलाड़ियों की फिटनेस पर करीबी नजर रख रहे हैं और युवा खिलाड़ियों के साथ वर्चुअली काम कर रहे हैं।

मेनन ने कहा, 'कुंबले तारीखों के ऐलान के बाद से खिलाड़ियों की ट्रेनिंग और फिटनेस पर नजर रखने में व्यस्त हैं। न केवल कनार्टक के खिलाड़ी बल्कि मुख्य कोच ईशान पोरेल (जो कोलकाता में ट्रेनिंग कर रहे हैं) जैसे युवा खिलाड़ियों की फिटनेस पर वर्चुअली नजर रख रहे हैं। 

सीईओ ने ये भी कहा कि टीम आठ प्रैक्टिस गेंदबाजों को यूएई ले जाने पर विचार कर रही है। यूएई पहुंचने के बाद वे दुबई में रहेंगे और छह दिन के लिए क्वारंटाइन होंगे।

टॅग्स :करुण नायरकिंग्स इलेवन पंजाबबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या