पाकिस्तानी मूल के अली खान खेलेंगे IPL, डेब्यू मैच के साथ रच डालेंगे इतिहास!

अली खान अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने करियर में 36 टी20 मुकाबले खेले हैं...

By भाषा | Published: September 12, 2020 3:22 PM

Open in App

इंडियन प्रीमियर लीग में पहली बार अमेरिका के किसी खिलाड़ी की भागीदारी देखने को मिलेगी चूंकि कोलकाता नाइट राइडर्स आगामी सत्र के लिये तेज गेंदबाज अली खान को लेना चाहता है। खान का जन्म 13 दिसंबर 1990 को पाकिस्तान में हुआ था। 

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार दो बार की विजेता केकेआर ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हैरी गर्नी की जगह खान को चुना है लेकिन अभी आईपीएल से अनुमति मिलनी बाकी है। गर्नी को कंधे का ऑपरेशन कराना है जिसकी वजह से उन्होंने आईपीएल और इंग्लैंड में वाइटलिटी ब्लास्ट से नाम वापिस ले लिया।

खान ट्रिनबागो नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा थे जिसने गुरूवार को कैरेबियाई प्रीमियर लीग खिताब जीता। उसने आठ मैचों में आठ विकेट लिये। खान ने 2018 कनाडा ग्लोबल टी20 में अच्छा प्रदर्शन किया था।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)कोलकाता नाइट राइडर्सआईपीएल 2020पाकिस्तान

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या