IPL 2020: केकेआर की टीम 'गोधूलि' में मैच खेलने की तैयारी में जुटी, परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने की कोशिश जारी

Kolkata Knight Riders: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आगामी आईपीएल सीजन के दौरान गोधूलि अवधि यानि शाम 6 बजे से शुरू होने वाले मैचों के लिए विशेष तैयारी कर रही है

By भाषा | Published: September 3, 2020 09:00 AM2020-09-03T09:00:48+5:302020-09-03T09:00:48+5:30

IPL 2020: KKR wary of playing in twilight period | IPL 2020: केकेआर की टीम 'गोधूलि' में मैच खेलने की तैयारी में जुटी, परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने की कोशिश जारी

केकेआर की टीम गोधूलि में मैच खेलने के लिए विशेष तैयारी कर रही है (Twitter/KKR)

googleNewsNext
Highlightsहमें गोधूलि में खेलना होगा जो क्रिकेट में काफी मुश्किल होता है: केकेआरइसलिये हम दोनों परिस्थितियों - दोपहर और शाम का आदी होने की कोशिश कर रहे हैं: अभिषेक नायर

अबू धाबी: दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान कुछ मैच गोधूलि में खेलने होंगे और इस चुनौती से निपटने के लिये टीम संयुक्त अरब अमीरात के हालात से आदी होने में जुटी है।

ज्यादातर मैच स्थानीय समयानुसार शाम छह बजे शुरू होंगे जब सूरज की रोशनी भी होगी और अंधेरा होना शुरू होगा इसलिये इस समय खेल पर असर पड़ेगा और केकेआर के सहायक कोच अभिषेक नायर ने कहा कि टीम सुनिश्चित करना चाहती है कि खिलाड़ी इस चुनौती के लिये तैयार रहें।

गोधूलि में क्रिकेट खेलने की तैयारी में जुटा केकेआर: अभिषेक नायर

नायर ने केकेआर डॉट इन से कहा, ‘‘हमारे काफी मैच शाम के हैं। इसलिये हम इसे ध्यान में रख रहे हैं कि यहां मैच छह बजे शुरू होंगे। हमें गोधूलि में खेलना होगा जो क्रिकेट में काफी मुश्किल होता है क्योंकि इसमें छाया होती है और आप गेंद को अलग तरह से देखते हो।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिये हम दोनों परिस्थितियों - दोपहर और शाम का आदी होने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ दिन के मैच भी होंगे। हम जानते हैं कि यहां तापमान काफी ज्यादा होता है जो 40 से 44 डिग्री तक चला जाता है।’’

उन्होंने कहा कि शाम में खुले मैदान में हवा चलने से गेंद थोड़ा मूव करती है और खिलाड़ियों को इन परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाना होगा। नायर ने कहा, ‘‘हम परिस्थितियों के आदी हो रहे हैं। यह बहुत ही अलग है। काफी खिलाड़ी यहां नहीं खेले हैं। इसलिये उनके लिये अनुकूलित होना और दिन के अलग समय में खेलना कैसा होता है, जानना जरूरी है।’’ 

Open in app