IPL 2020, KXIP vs MI: किरोन पोलार्ड-हार्दिक पंड्या के बीच तूफानी साझेदारी, 23 गेंदों में ठोके 67 रन

आखिरी ओवर में किरोन पोलार्ड की आतिशी बल्लेबाजी के दम पर मुंबई ने पंजाब के खिलाफ चार विकेट पर 191 रन बनाए...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 01, 2020 9:24 PM

Open in App
ठळक मुद्देमुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाएगा सीजन का 13वां मैच।रोहित शर्मा ने 45 गेंदों में जड़े 70 रन।हार्दिक पंड्या-किरोन पोलार्ड के बीच 23 गेंदों में 67 रन की साझेदारी।

IPL 2020, KXIP vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 13वें मैच में मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 166 रन बनाए। इस दौरान रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए तूफानी बल्लेबाजी की। इसके बाद हार्दिक पंड्या और किरोन पोलार्ड की जोड़ी ने महज 23 गेंदों में 67 रन ठोके।

किरोन पोलार्ड-हार्दिक पंड्या के बीच तेजतर्रार साझेदारी, पंजाब को विशाल टारगेट

पहले बैटिंग करते हुए मुंबई को पांचवीं गेंद पर क्विंट डी कॉक (0) के रूप में झटका लगा। इसके बाद सूर्यकुमार यादव भी चलते बने। आलम ये रहा कि टीम ने अपने 2 विकेट महज 21 रन पर ही गंवा दिए थे।

इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने ईशान किशन के साथ दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को संभाल लिया। दोनों के बीच 56 गेंदों में 62 रन की साझेदारी हुई। किशन 32 गेंदों में 2 बाउंड्री की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुए। रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए 45 गेंदों में 8 चौकों और 3 छक्कों के साथ 70 रन की पारी खेली। 

रोहित शर्मा ने पंजाब के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली।

रोहित शर्मा जब आउट हुए उस वक्त तक मुंबई ने 16.1 ओवर में 124 रन बना लिए थे। इसके बाद किरोन पोलार्ड ने हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर तूफानी बल्लेबाजी कर टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। दोनों के बीच महज 23 गेंदों में 67 रन की अटूट साझेदारी हुई।

हार्दिक पंड्या ने 11 गेंदों में 2 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 30, जबकि पोलार्ड ने 20 बॉल में 4 छक्कों और 3 चौकों के दम पर नाबाद 47 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से शेल्डन कॉट्रेल, मोहम्मद शमी और कृष्णप्पा गौतम को 1-1 सफलता हाथ लगी।

आंकड़ों में मुंबई रहा भारी

पंजाब की टीम में मुरूगन अश्विन की जगह कृष्णप्पा गौतम को उतारा गया जबकि मुंबई ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 24 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें मुंबई ने 13, जबकि पंजाब ने 11 मैचों में जीत हासिल की है।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)मुंबई इंडियंसकिंग्स इलेवन पंजाबरोहित शर्माकेएल राहुल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या